Last Updated:
एक शख्स की कार चोरी हो गई थी और उसके अपने लिए दूसरी कार चाहिए थी. ऐसे में उसने ऑनलाइन सेकंड हैंड कार खरीद ली. हालांकि उसने जैसे ही कार की डिग्गी और दरवाज़ा खोला, उसे जो दिखा, उसे देखकर उसका दिमाग ही घूम गया.

कार खोलते ही घूम गया शख्स का दिमाग.
इंसान के लिए सबसे ज्यादा दुख की बात ये होती है, जब हम जान जाएं कि हमारे साथ धोखा हुआ है पर हम उसमें कुछ कर नहीं पाएं. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जिसकी कहानी इंग्लैंड में सुर्खियों में छाई हुई है. इस आदमी के साथ जो हुआ, वो उसकी सिर्फ बदकिस्मती नहीं बल्कि कार बनाने वाली कंपनियों के लिए एक रिसर्च का विषय भी है.
इंग्लैंड के रहने वाले इवान वैलेंटाइन की कार चोरी हो गई थी और उसके अपने लिए दूसरी कार चाहिए थी. ऐसे में उसने ऑनलाइन सेकंड हैंड कार खरीद ली. हालांकि जैसे ही उसने कार की डिग्गी और दरवाज़ा खोला, उसे जो दिखा, उसे देखकर उसका दिमाग ही घूम गया. सपने में भी उसने ये सोचा नहीं होगा कि उसे अपनी ही कार दोबारा मिल जाएगी लेकिन रीसेल में.
घर से गायब हुई कार
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक इवान वैलेंटाइन वेस्ट मिडलैंड्स के रहने वाले हैं और उनके पास 9 साल पुरानी होंडा सिविक टाइप आर कार थी. एक दिन उनकी गर्लफ्रेंड ने देखा कि घर से कार गायब हो गई है. उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत भी की, जिसकी जांच चलने लगी. हालांकि उसे नई कार की ज़रूरत थी, तो ऑनलाइन उसने कार की तलाश भी शुरू कर दी. उसे इस बीच एक कार मिल गई, जो बिल्कुल उसकी पुरानी कार जैसी ही थी, बस उसका रजिस्ट्रेशन प्लेट अलग था. शख्स ये यकीन नहीं कर पा रहा था कि ये उसकी कार हो सकती है, जब तक कि उसे कुछ और नहीं मिला.
मिलने लगे सबूत, पर कहे किससे?
36 साल के इवान ने बताया कि उसने नई कार 23 लाख रुपये में खरीदी और जैसे ही वो गैराज से इसे निकालने लगा, अपने आप उसका फोन कार से कनेक्ट हो गया. उसके कार की डिग्गी खोली, तो अंदर वहीं ट्री पिन और टेंट हुड मिले, जो उसने अपनी कार में रखे थे. यहां तक कि कार में वही पुराने रैपर्स और बीयर की बोतल भी थी. उसने कार की ड्राइविंग हिस्ट्री चेक की, तो पता चला कि उसके घर, गर्लफ्रेंड के घर और माता-पिता के घर का एड्रेस भी मौजूद था. लैपटॉप कनेक्ट करने पर गाड़ी का VIN नंबर भी वही निकला. उसने पुलिस को ये बात बताई लेकिन जहां से उसने कार खरीदी थी, उनका कहना था कि उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि कार चोरी की है.
Leave a Comment