man reach passport office in shorts security guard not allowed inside debate started on social media – शॉर्ट्स पहनकर पासपोर्ट ऑफिस पहुंचा लड़का, सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर जाने से रोका, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस!

Last Updated:

ट्विटर यूजर विनीत (@DealsDhamaka) ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट की है जिसमें एक लड़का शॉर्ट्स पहने नजर आ रहा है. ये लड़का एक पासपोर्ट ऑफिस में है. विनीत उस वक्त वहां पर मौजूद थे. विनीत ने इस लड़के से जुड़ी घटना क…और पढ़ें

शॉर्ट्स पहनकर पासपोर्ट ऑफिस पहुंचा लड़का, सिक्योरिटी गार्ड ने रोका!

लड़का शॉर्ट्स पहनकर पासपोर्ट ऑफिस पहुंचा. (फोटो: Twitter/@DealsDhamaka)

आपने एक कहावत तो सुनी होगी, जैसा देश, वैसा भेष. जिस जगह पर जैसे कपड़े पहनने चाहिए, वहां पर वैसे ही कपड़े शोभा देते हैं. हालांकि, कुछ जगहों पर कपड़ों को लेकर कोई नियम कानून नहीं होते, इंसान साधारण कपड़े भी पहन सकता है. पासपोर्ट ऑफिस भी ऐसी ही जगह है. पासपोर्ट ऑफिस में लोग अपने पासपोर्ट बनवाने जाते हैं. पर हाल ही में जब एक लड़का वहां पर शॉर्ट्स पहनकर पहुंचा, तो बाहर खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने उसे अंदर नहीं जाने दिया. जब ये खबर सोशल मीडिया पर पहुंची तो इसे सुनकर लोग भड़क गए.

ट्विटर यूजर विनीत (@DealsDhamaka) ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट की है जिसमें एक लड़का शॉर्ट्स पहने नजर आ रहा है. ये लड़का एक पासपोर्ट ऑफिस में है. विनीत उस वक्त वहां पर मौजूद थे. विनीत ने इस लड़के से जुड़ी घटना का जिक्र ट्विटर पर किया है. उन्होंने बताया कि ये लड़का शॉर्ट्स पहनकर पासपोर्ट ऑफिस पहना, उस वक्त विनीत अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.

Related Content

ED raids residences of former president of HKES, two others in funds misuse case

Ananya Panday brings heat to Chanel’s dreamy Italian fashion affair in sizzling black dress

area 51 mystery solved declassified CIA document reveals area 51 real purpose bizarre news usa – क्या Area-51 में एलियंस छुपाकर रखता है ये देश? सामने आ गई खुफिया रिपोर्ट्स, उठ गया बड़े राज से पर्दा!

Leave a Comment