operation theatre viral video muzaffarpur hospital

Last Updated:

शिवहर जिला के तरियानी के रहने वाले अनमोल कुमार ने एक गजब का मिसाल पेश किया है, जहां कुछ दिनों से आनमोल अस्पताल में भर्ती थे. आमतौर पर देखा जाता है कि बच्चे भर्ती होने पर मोबाइल से गेम में उलझे रहते हैं. लेकिन अ…और पढ़ें

X

वायरल

वायरल वीडियो में दिख रहे अनमोल

हाइलाइट्स

  • मुजफ्फरपुर में 10 वर्षीय अनमोल का ऑपरेशन हुआ.
  • ऑपरेशन के दौरान अनमोल ने गणित वीडियो देखा.
  • अनमोल ने इंजीनियर बनने की इच्छा जताई.

मुजफ्फरपुर:- मुजफ्फरपुर में इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि एक तरफ बच्चा का ऑपरेशन चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ बच्चा पूरे ऑपरेशन के दौरान मोबाइल पर गणित से जुड़ी वीडियो देख पढ़ाई कर रहा है. वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच का है.

पेश किया गजब का मिसाल
दरअसल शिवहर जिला के तरियानी के रहने वाले अनमोल कुमार ने एक गजब का मिसाल पेश किया है, जहां कुछ दिनों से आनमोल अस्पताल में भर्ती थे. आमतौर पर देखा जाता है कि बच्चे भर्ती होने पर मोबाइल से गेम में उलझे रहते हैं. लेकिन अनमोल ने ऑपरेशन के दौरान एक अलग मिशाल पेश की है.

एसकेएमसीएच के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में मंगलवार को जब उसका लेफ्ट इनगुइनल हर्निया का ऑपरेशन चल रहा था, तब वह पूरी तल्लीनता से मोबाइल पर गणित का वीडियो देख रहा था. अनमोल कुमार शिवहर जिले के तरियानी के प्रमोद कुमार का 10 वर्ष का पुत्र है.

ऑपरेशन के दौरान करता रहा पढ़ाई
पीडियाट्रिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार ने Local 18 को बताया कि अनमोल को जब भर्ती कराया गया, तभी से वह मोबाइल में पढ़ाई से जुड़ा कंटेंट देख रहा था. मंगलवार को ऑपरेशन से पूर्व एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र कुमार ने जब अनमोल को लोकल एनेस्थीसिया दिया और उसे सर्जरी के लिए तैयार किया, तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह ऑपरेशन के दौरान भी पढ़ाई करता रहेगा.

“बड़े होकर बनना है इंजीनियर”
ऑपरेशन शुरू हुआ और अनमोल ने मोबाइल स्क्रीन पर आंखें गड़ाए रखीं. तभी डॉक्टर ने हल्के अंदाज में पूछा– “बड़े होकर क्या बनना है, डॉक्टर, इंजीनियर या अधिकारी?” अनमोल का जवाब था– मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं. उसका जवाब सुनकर पूरा ऑपरेशन थिएटर मुस्कुरा उठा. ऑपरेशन टीम में डॉ. आशुतोष कुमार के साथ शिशु सर्जरी विभाग के डॉ. नरेंद्र कुमार के साथ अन्य डॉक्टर मौजूद थे. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि लोकल 18 नहीं करता है.

homeajab-gajab

ऑपरेशन थिएटर में भी नहीं टूटा पढ़ाई से नाता, मैथ्स वीडियो देखते हुए हुआ इलाज

Related Content

Nainar Nagenthran urges T.N. govt to fill vacancies of secondary grade teachers

Waiting for new episodes of Andor? Five similar TV shows to watch

BMW of Pakistan is Suzuki Alto people save money for years to Buy | पाकिस्तान की BMW , बरसों पैसे जमा करते हैं लोग, पाई-पाई जोड़ खरीदते हैं ये कार!

Leave a Comment