Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @insidehistory पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक प्लेन लैंड होने का दृश्य दिखाया गया है. वीडियो को कॉकपिट के अंदर से बनाया गया है, जिससे दर्शकों को समझ आए कि पायलट को लैंडिं…और पढ़ें

प्लेन लैंड होते वक्त पायलट का नजारा काफी खतरनाक होता है. (फोटो: Instagram/@insidehistory)
जब भी लोग प्लेन में सफर करते हैं, तो उनकी इच्छा होती है कि उन्हें विंडो सीट मिले. खिड़की के बगल वाली सीट पर बैठकर आपको बादल नजर आते हैं, प्लेन टेकऑफ और लैंड करते वक्त शहर के खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं. पर क्या आपने कभी सोचा है कि पायलट को कैसे नजारे दिखाई देते होंगे, खासकर तब, जब प्लेन लैंड (Why pilot sees as they land plane) करने वाला होता है? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विमान के लैंड करते वक्त कॉकपिट से बाहर का नजारा दिखाया गया है, जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे!
इंस्टाग्राम अकाउंट @insidehistory पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक प्लेन लैंड होने का दृश्य दिखाया गया है. वीडियो को कॉकपिट के अंदर से बनाया गया है, जिससे दर्शकों को समझ आए कि पायलट को लैंडिंग के वक्त क्या नजर आता है. प्लेन के पायलट पर यकीन कर उसमें बैठे यात्री सुकून से सफर करते हैं, वो जानते हैं कि पायलट एक्सपर्ट है, वो उन्हें कुछ नहीं होने देगा. पर जब आपको पता चलेगा कि पायलट लैंड करते वक्त किस नजारे से रूबरू होता है, तब तो आपको प्लेन में सफर करने से भी डर लगेगा.
Leave a Comment