shopkeeper groom received call of customer during wedding rituals dukandaar dulhe ko aaya grahak ka call funny viral video – दुल्हन को विदा कराकर लाया दूल्हा, हो रहा था गृह प्रवेश, तभी आया अनजान कॉल, बातें सुनकर हंस पड़े लोग!

Last Updated:

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन का गृह प्रवेश हो रहा है, तभी दूल्हे को एक अनजान कॉल आता है. उसकी बातें सुनकर परिवार वाले बेतहाशा हंसने लगते हैं.

दुल्हन को विदा कराकर लाया दूल्हा, हो रहा था गृह प्रवेश, तभी आया अनजान कॉल!

दुकानदार लड़के की हुई शादी, गृह प्रवेश के वक्त आया ग्राहक का कॉल. (फोटो: Instagram/imkhushboo__2.o)

अक्सर लोगों को लगता है कि जो लोग छोटे-मोटे बिजनेस करते हैं, जैसे कोई दुकान चलाते हैं, तो उनका काम बहुत आसान होता है, सुबह दुकान खोलो, शाम को बंद कर दो, कोई चिंता ही नहीं! पर ये सच नहीं है, नौकरी से ज्यादा बिजनेस में दिमाग लगाना पड़ता है, फिर चाहे वो छोटा व्यापार हो या बड़ा. एक दुकानदार तो शादी-ब्याह, तीज-त्योहार में भी व्यस्थ रहता है. हालांकि, एक दुकानदार अपनी ही शादी के दौरान व्यस्थ रहेगा, ये तो हमने भी नहीं सोचा था! इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का, जो पेशे से दुकानदार है, अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ विदाई के बाद घर में पहली बार प्रवेश कर रहा है. एक तरफ उसके परिवार वाले दूल्हा-दुल्हन की आरती उतार रहे हैं, दूसरी ओर दूल्हे को ग्राहक का फोन आ जाता है और वो बिजनेस की बातें करने लगता है. उसकी बातें सुनकर लोग हंसने लगते हैं.

इंस्टाग्राम यूजर खुशबू और आश्रय अरोड़ा पति-पत्नी हैं. हाल ही में वो शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विदाई के बाद खुशबू अपने ससुराल पहुंची हैं और आश्रय के साथ घर में प्रवेश कर रही हैं. इस दौरान खुशबू के ससुरालवाले उनकी आरती उतार रहे हैं, स्वागत में लगे हैं. पर तभी आश्रय को एक फोन आ जाता है.

Related Content

शख्स ने ऑनलाइन खरीदी कार, घर पर हुई डिलीवरी, डिग्गी खोलते ही घूम गया दिमाग, आंख में आए आंसू!

PM Modi not to attend WWII Victory Day celebrations in Moscow: Kremlin

man reach passport office in shorts security guard not allowed inside debate started on social media – शॉर्ट्स पहनकर पासपोर्ट ऑफिस पहुंचा लड़का, सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर जाने से रोका, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस!

Leave a Comment