Last Updated:
छोटे से बच्चे को टीचर की डांट और हाथ में मौजूद स्केल से डरता देखकर लोगों का दिल पसीज गया. भले ही टीचर बच्चे की भलाई के लिए उसे डरा रहे हों, लेकिन जिस मासूमियत से वो जवाब दे रहा है, वो लोगों के दिल को छू गया.

बच्चे की मासूमियत से पसीज गए लोग. (Credit- Instagram/karan_rauth_120)
सोशल मीडिया पर हम रोज़ाना तरह-तरह के वीडियो देखते हैं. कभी कुछ मज़ेदार सामने आता है तो कई बार कुछ ऐसा भी दिख जाता है, जिस पर हम ठहर जाते हैं. ये वीडियो काम के भी हो सकते हैं या फिर ऐसे भी, जिन्हें देखकर हम सोच में पड़ जाएं. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा अपने टीचर के डरकर उन्हें ऐसी-ऐसी बातें बोल रहा है कि आपको हंसी भी आएगी और टीचर पर ज़रा गुस्सा भी.
आज भी देश के छोटे-छोटे कस्बों और गांवों के जो स्कूल हैं, वहां बच्चों को स्केल या डंडे का डर दिखाया जाता है. इस वीडियो में भी छोटे से बच्चे को टीचर की डांट और हाथ में मौजूद स्केल से डरता देखकर लोगों का दिल पसीज गया. भले ही टीचर बच्चे की भलाई के लिए उसे डरा रहे हों, लेकिन जिस मासूमियत से वो जवाब दे रहा है, वो लोगों के दिल को छू गया.
‘नानी ने नाखून नहीं काटे’
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक स्कूल में कुछ बच्चों को लाइन में खड़ा किया गया है. एक टीचर हाथ में स्केल लेकर बच्चों के नाखून चेक कर रहा है कि वो कटे हैं या नहीं. इसी बीच वो एक बच्चे के पास रुक जाते हैं, जिसके नाखून कटे नहीं थे. टीचर जैसे ही तेज़ आवाज़ में उससे पूछने लगते हैं कि नाखून क्यों नहीं कटे, बच्चा अपनी मुट्ठी भींचकर कहता है – ‘नानी ने नहीं काटे’, टीचर पूछते हैं कि क्यों नहीं काटे तो बच्चा बताता है- ‘नानी के पास पैसे नहीं थे’. इस तरह दोनों के बीच मज़ेदार तर्क चल रहे हैं लेकिन बच्चा इस बीच स्केल देखकर डरता है और जिस तरह रोता है, वो देखकर यूज़र्स को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा.
Leave a Comment