Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक डॉग लवर की ऐसी स्टोरी शेयर की गई, जिसे जानने के बाद लोगों की हंसी छूट गई. इस शख्स के साथ अनजाने में ऐसी दुर्घटना हो गई, जिसे अब ये मरते दम तक भूल नहीं पाएगा.

शेल्टर होम से घर लाए कुत्ते की बॉडी पर था ख़ास निशान (इमेज- सोशल मीडिया)
दुनिया में कई डॉग लवर्स हैं. कुछ लोग महंगे ब्रीड के कुत्ते खरीद कर उसे अपने बच्चे सा पालते हैं. कई लोग तो अपने कुत्ते के नाम से एक बड़ा आलीशान घर भी बनवा देते हैं. इन कुत्तों की लाइफस्टाइल देख किसी को भी जलन होने लगेगी. कई इंसान को भी ऐसी जिंदगी नसीब नहीं होती जैसी इन कुत्तों की लाइफ होती है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सड़कों के आवारा कुत्तों को गोद लेते हैं. ये इन स्ट्रीट डॉग्स को अडॉप्ट करते हैं और फिर उन्हें एक बेहतर लाइफ देते हैं.
एक ऐसे ही शख्स ने शेल्टर होम से डॉग अडॉप्ट किया था. जब शख्स कुत्ते को घर ले आया तो उसे अपने डॉग की बॉडी पर एक अजीबोगरीब निशान नजर आया. कुछ समय बाद शख्स ने फैसला किया कि वो अपने डॉग से काफी प्यार करता है. ऐसे में वो भी ऐसा ही एक निशान अपनी बॉडी पर बनवाएगा. ये सोचकर शख्स ने वैसा ही निशान अपनी बॉडी पर बनवा लिया. लेकिन कुछ समय बाद उसके दोस्त ने जब शख्स के हाथ पर बना टैटू देखा तो उसे इसका मतलब बताया. मतलब जानने के बाद शख्स को काफी शर्मिदा होना पड़ा.
ये था निशान का मतलब
शख्स ने डॉग को एक शेल्टर होम से अडॉप्ट किया था. इस शेल्टर होम में रहने वाले कुत्तों की नसबंदी की गई थी. जिन डॉग्स की नसबंदी की गई थी, उसके शरीर पर एक निशान बना दिया गया था. शख्स जब डॉग को घर लाया तो उसने उसकी बॉडी पर इसी नसबंदी का निशान देखा था. लेकिन युवक को इसका मतलब पता नहीं था. ऐसे में वो इसे स्पेशल निशान समझ बैठा और ठीक ऐसा ही निशान अपने हाथों पर बनवा डाला.
दोस्त ने बताया मतलब
शख्स ने अनजाने में नसबंदी का सिम्बल अपनी बॉडी पर टैटू करवा लिया था. उसके दोस्त ने जब ये निशान देखा तब उसे इसका मतलब समझाया. लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. जैसे ही ये स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोगों ने इस स्टोरी को जानने के बाद युवक के साथ सहानुभूति जताई. कई लोगों ने लिखा कि ज्यादा डॉग लवर बनने का यही नतीजा होता है. वहीं कई ने युवक को बेचारा बताया. अब चाहे जो भी हो, युवक को अपनी इस भूल के साथ ताउम्र रहना पड़ेगा.
Leave a Comment