सोशल मीडिया पर एक लड़की के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस लड़की ने पुराने हिंदी गाने लो हमने तेरा दिल लिया, क्या याद करोगे पर खूबसूरत अंदाज में डांस किया. लड़की का नाम सबिता गुरुंग है. सबिता के इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं और कमेंट में अपने दिल की बात लिख रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों को इस डांस में भी कमी दिखी. मनीष कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि दुपट्टा लेकर डांस करती तो और बेहतर होता.
homevideos
Viral Video: दुपट्टा लेकर डांस करती, लड़की ने शेयर किया पुराने गाने पर वीडियो, लोग करने लगे ऐसे कम
Leave a Comment