Last Updated:
जिस तरह से लड़के सड़क पर बाइक को दौड़ाते हुए जा रहे हैं, उसे देखकर आप भी थोड़ी देर के लिए घबरा जाएंगे. अगले ही पल ये घबराहट और बढ़ जाएगी, लेकिन फिर आपको कुछ बेहद अजीब देखने को मिलेगा.

एक्सीडेंट के बाद नाचने लगे लड़के. (Credit- X/@Lollubee)
सोशल मीडिया पर लोग आजकल बहुत कुछ शेयर करते हैं. चूंकि कंटेंट बहुत ज्यादा हो चुके हैं, ऐसे में ज्यादातर लोगों की ये कोशिश रहती है कि वे कुछ ऐसा लेकर आएं, जो लोगों को पसंद आए. हालांकि इसके चक्कर में कई बार कुछ ऐसा भी देखने को मिल जाता है, जो हैरान भी कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.
स्टंट दिखाकर व्यूज़ कमाना सोशल मीडिया के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. इस वीडियो में भी जिस तरह से लड़के सड़क पर बाइक को दौड़ाते हुए जा रहे हैं, उसे देखकर आप भी थोड़ी देर के लिए घबरा जाएंगे. अगले ही पल ये घबराहट और बढ़ जाएगी, लेकिन फिर आपको कुछ बेहद अजीब देखने को मिलेगा.
बाइक से गिरा, फिर लगा नाचने
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि चलती हुई सड़क पर दो लड़के एक बाइक पर तेज़ी से निकलते हैं. इसी बीच एक दूसरी बाइक उनके पीछे आते है, जो इसके पिछले हिस्से से टकराती भी नहीं है और गिर जाती है. उसके पीछे से ट्रक और गाड़ियां आ रही हैं. बाइक को दूर गिर जाती है लेकिन दोनों लड़के सड़क पर गुलाटी खाते हुए लगभग डांस सा करते हैं और फिर उठकर यूं खड़े हो जाते हैं, मानो पहले कुछ हुआ ही नहीं.
Satisfied but not completely 😂 pic.twitter.com/2C1L6OBJGP
— 𝗟 𝗼 𝗹 𝗹 𝘂 𝗯 𝗲 𝗲 (@Lollubee) April 29, 2025
Leave a Comment