शादी चल रही है या कुश्ती? दूल्हे ने पकड़ी दुल्हन की गर्दन, जबरन ठूंस दी मुंह में मिठाई, भड़क गई पब्लिक

Last Updated:

वरमाला की रस्म के दौरान ही दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे होते हैं. इसी बीच दूल्हा जिस तरह से अपनी दुल्हन के मुंह में मिठाई ठूंसता है, उसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.

शादी चल रही है या कुश्ती? दूल्हे ने पकड़ी दुल्हन की गर्दन, जबरन ठूंसी मिठाई

दूल्हे ने दुल्हन को जबरन खिलाई मिठाई. (Credit- Instagram/funoktv )

Groom Insults Bride Video: शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है. लड़के और लड़की, दोनों को ही इस दिन का इंतज़ार रहता है और शादी के इन पलों को वो अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं भूल पाते हैं. इतने सारे लोगों की मौजूदगी में दूल्हा और दुल्हन ज़िंदगीभर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं. वो बात अलग है कि कुछ लोग इस दिन भी कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो मामला अलग रंग पकड़ लेता है.

एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो बहुत ही अजीबोगरीब है. वरमाला की रस्म के दौरान ही दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे होते हैं. इसी बीच दूल्हा जिस तरह से अपनी दुल्हन के मुंह में मिठाई ठूंसता है, उसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. भला ऐसा कौन करता है, वो भी शादी के दिन.

दूल्हे ने दुल्हन को यूं खिलाई मिठाई
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन की वरमाला की रस्म हो चुकी है. इसके बाद दोनों को परिवार के लोग मिठाई खिलाने के लिए बोलते हैं. उनके सामने परिवार की ही एक सदस्य मिठाई की थाली लेकर आई है. वो पहले दुल्हन को मिठाई देती है, जो दूल्हे को मिठाई खिला देती है. जब दूल्हा दुल्हन को मिठाई खिलाता है, तो वो पहले शरमाती है लेकिन दूल्हा उसके नखरे बिल्कुल नहीं देखता और जिस तरह से उसे पकड़कर मिठाई खिलाता है, वो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. दुल्हन भी कम नहीं थी, वो वहीं पर अपनी चुन्नी फेंककर चली जाती है.

Related Content

Personality Test: तस्वीर में क्या दिखा आपको पहले? जवाब खोल देगा पर्सनालिटी का राज़, कैसे इंसान हैं आप

Tantransco plans to lay underground EHT power cable on the Kollidam riverbed at Thiruvanaikoil

‘इस आदमी को जेल में डालो’ नहीं कटे थे बच्चे के नाखून, मास्साब ने उठा ली स्केल, मासूम के आंसू देख भड़क गई पब्लिक

Leave a Comment