65 year old woman lives in small car use does not have toilet use emergency toilets bizarre news – माचिस की डिब्बी जितनी छोटी कार में रहती है महिला, सोना-बैठना मुश्किल, टॉयलेट के लिए किया अजीब जुगाड़!

Last Updated:

महिला एक माचिस की डिब्बी जितनी छोटी गाड़ी में रह रही हैं जिसका नाम ‘स्मार्ट फॉर टू’ है. ये कार मर्सिडीज बेंज़ द्वारा लॉन्च की गई थी. 65 साल की इस महिला का नाम काई है.

माचिस की डिब्बी जितनी छोटी कार में रहती है महिला, सोना-बैठना मुश्किल!

कार में रहती है महिला. (फोटो: Youtube/CheapRVliving)

आज के समय में अपना घर होना काफी मुश्किल होता है. लोग किराये के घर में रहने को मजबूर होते हैं. बड़े जतन के बाद कोई अपना घर खरीद पाता है या फिर बनवाता है. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ लोग तो पैसे बनाने के लिए कार तक में रहने लगते हैं. अमेरिका की एक रिटायर्ड महिला भी ऐसा ही कर रही है. महिला का कहना है कि वो घर नहीं अफोर्ड कर सकती, इस वजह से वो अपनी कार में रह रही है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार महिला एक माचिस की डिब्बी जितनी छोटी गाड़ी में रह रही हैं जिसका नाम ‘स्मार्ट फॉर टू’ है. ये कार मर्सिडीज बेंज़ द्वारा लॉन्च की गई थी. 65 साल की इस महिला का नाम काई है. हाल ही में यूट्यूब चैनल ‘चीप वीआर लिविंग’ पर उनका इंटरव्यू जारी किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि कार में रहने का अनुभव कैसा होता है. काई बीते 14 महीनों से कार में रह रही हैं.

woman live in car

महिला ने बताया कि कार में रहना कितना बड़ा चैलेंज है. (फोटो: Youtube/CheapRVliving)

कार में रहती है बुजुर्ग महिला
इसके पीछे उनकी मजबूरी है. उनका कहना है कि वो फिलहाल अपना घर नहीं अफोर्ड कर सकतीं. सरकार द्वारा मुहैया कराने वाली वृद्ध सेवाएं उन्हें 70 साल की उम्र में मिलेंगी, तब तक वो इसी तरह छोटी सी कार में रहकर गुजारा करेंगी. इस गाड़ी में उन्होंने अपने कपड़े, जरूरत की अन्य चीजें स्टोर कर रखी हैं. सोने के लिए उन्होंने बगल वाली सीट पर एयर मैट्रेस बिछाया है. उनका कहना है कि वो काफी आरामदेय है. पर टॉयलेट के लिए सबसे अजीबोगरीब जुगाड़ करना पड़ा है.

कार में ही रख लिया सारा सामान
उन्होंने बताया कि कार में टॉयलेट नहीं है, इस वजह से वो पब्लिक टॉयलेट का प्रयोग करती हैं, मगर जब कई बार मौसम नहीं ठीक रहता और वो बाहर नहीं निकल पातीं, तब वो इमर्जेंसी टॉयलेट का सहारा लेती हैं और अपनी कार में उसका प्रयोग करती हैं. गाड़ी में वो 3 गैलन पानी भी रखती हैं. उन्होंने बताया कि उनकी हाइट 5 फीट 5 इंच है जबकि कार के अंदर की जगह 5 फीट 8 इंच के करीब है, इस लिहाज से वो जैसे-तैसे गाड़ी में रह पाती हैं. उनका ये घर 8 फीट 2 इंच लंबा और 4 फीट 12 इंच चौड़ा है.

homeajab-gajab

माचिस की डिब्बी जितनी छोटी कार में रहती है महिला, सोना-बैठना मुश्किल!

Related Content

Husband kills himself after coming from honeymoon : हनीमून मनाकर हंसी-खुशी लौटा कपल, सोकर उठते ही भागने लगा पति, रोकती रह गई नई दुल्हन, फिर …

Yatnal challenges Minister, MLA to resign from Karnataka Assembly, face him in by-polls

गद्दार के साथ जाहिल भी है पाकिस्तान! टीवी पर मिल गया सबूत, देखते ही लोगों ने कहा- अनपढ़ हैं ये पाकिस्तानी

Leave a Comment