English boy lived in india in 2009 visit india to see childhood home after 16 years emotional heart touching viral video – 2009 में परिवार संग भारत में रहता था अंग्रेज लड़का, 16 साल बाद लौटा बचपन के घर, देखकर हुआ भावुक!

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर राल्फ लैंग एक ब्रिटिश कंटेंट क्रिएटर हैं. कुछ दिनों पहले वो भारत की यात्रा पर थे. इस दौरान वो उस घर भी गए, जहां उनका बचपन गुजरा था. राल्फ ने बताया कि 2009 में वो भारत में रहा करते थे. उस वक्त व…और पढ़ें

2009 में परिवार संग भारत में रहता था अंग्रेज लड़का, 16 साल बाद लौटा बचपन के घर

अंग्रेज लड़का 16 साल बाद लौटा अपने घर. (फोटो: Instagram/ralphleng)

इंसान का बचपन जिस जगह बीतता है, वहां से उसे अलग किस्म का लगाव होता है. वो शहर, वो मोहल्ला, और वो घर उसकी यादों से कभी नहीं निकल सकता. वो चाहता है कि लौट-लौटकर दोबारा उसी जगह जाए, पर ऐसा हर किसी के लिए मुमकिन नहीं हो पाता है. पर एक अंग्रेज लड़के ने ऐसा ही किया. वो 2009 में अपने परिवार के साथ भारत में रहा करता था. फिर वो स्वदेश चला गया. मगर 16 साल बाद वो फिर उसी घर को देखने के लिए लौटा. इतने वक्त के बाद घर देखकर वो इतना भावुक हो गया कि रोने लगा.

इंस्टाग्राम यूजर राल्फ लैंग एक ब्रिटिश कंटेंट क्रिएटर हैं. कुछ दिनों पहले वो भारत की यात्रा पर थे. इस दौरान वो उस घर भी गए, जहां उनका बचपन गुजरा था. राल्फ ने बताया कि 2009 में वो भारत में रहा करते थे. उस वक्त वो और उनका परिवार दिल्ली के एक घर में रहा करता था. पर बाद में वो लोग वहां से चले गए, 16 साल बाद लड़का दोबारा उसी घर को देखने के लिए पहुंचा.

Related Content

Passenger, airport ground staffers held with smuggled gold worth ₹3.45 crore at RGIA

उफ्फ इतनी गर्मी! बंदर खा रहे आइसक्रीम और पी रहे कोल्ड ड्रिंक, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

Centre defers May 4 meeting with farmers over participation of Punjab Government

Leave a Comment