MP News| Viral News| Ajab Gajab News | Anokhi Shadi | खुशी-खुशी बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन को देख लगा रोने, उदास होकर बोला- ‘7 फेरे लूंगा लेकिन…’

Last Updated:

Anokhi Shadi In MP: यहां एक लड़का लड़की की शादी होने वाली थी. मगर, बारात आने से पहले ही दुल्हन की तबियत खराब हो गई. फिर क्या था दूल्हा बैंड बाजे के साथ अस्पताल पहुंच गया.

बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन को देख लगा रोने, फिर हुई शादी

दुल्हन को देख दूल्हा रोने लगा.

हाइलाइट्स

  • बीमार दुल्हन से अस्पताल में शादी की.
  • दूल्हा बैंड बाजे के साथ अस्पताल पहुंचा.

राजगढ़ (विजयवर्गीय): मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में एक अनोखी शादी हुई. जो सोशल प्लेटफ्रॉम में काफी सुर्खियों में चल रही है. दरअसल, खुशी-खुशी दूल्हा बारात लेकर पहुंचा. लेकिन दुल्हन को अस्पताल में भर्ती देख उसके आंसू निकल आए और फिर बिना देर किए दूल्हे ने लड़की की हालत देख कहा 7 फेरे लूंगा लेकिन गोद में उठाकर. जिसके बाद हॉस्पिटल में ही शादी की सारी रस्में निभाई गईं और दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाकर सात फेरे लिए. यह शादी ब्यावरा के पंजाबी नर्सिंग होम में हुई.

आदित्य नाम के दूल्हे से होनी थी शादी
नंदनी नाम की दुल्हन की शादी आदित्य नाम के दूल्हे से होनी थी. शादी से पहले नंदनी बीमार हो गई. अगर उस दिन शादी नहीं होती, तो दो साल तक कोई मुहूर्त नहीं था. इसी वजह से दूल्हे ने अस्पताल में शादी करने का फैसला लिया. यह शादी ब्यावरा के पंजाबी नर्सिंग होम में हुई.

चुभी शौहर की दाढ़ी, तो सफाचट देवर संग मनाई सुहागरात, अब आई वापस, सुनने मिले ‘वो’ तीन शब्द

यह है पूरा मामला
दरअसल, ब्यावरा के परमसिटी कॉलोनी के रहने वाले जगदीश सिंह सिकरवार के भांजे आदित्य सिंह की शादी कुंभराज की रहने वाली स्वर्गीय बलवीर सिंह सौलंकी की बेटी नंदनी से तय हुई थी. शादी 1 मई को अक्षय तृतीया के दिन कुंभराज के पास पुरषोत्तमपुरा गांव में होनी थी. मगर, शादी से 5 दिन पहले ही दुल्हन नंदनी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें 24 अप्रैल को ब्यावरा शहर के पंजाबी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.

डॉक्टर जेके पंजाबी ने बताया कि नंदनी की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी. जब परिवार वालों ने अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में ही शादी करने की बात की, तो डॉक्टर ने कहा कि दुल्हन ज्यादा देर तक बैठ नहीं सकती. इसके बाद परिवार वालों ने डॉक्टर से सलाह करके हॉस्पिटल में ही शादी करने का फैसला किया.

ऐसे हुई धूमधाम से शादी
बुधवार की रात को दूल्हा आदित्य अपनी दुल्हन से शादी करने के लिए बैंड बाजे के साथ अस्पताल पहुंचा. वह घोड़ी पर चढ़ा हुआ था और बैंड बाजे बज रहे थे. हॉस्पिटल में ही सबके सामने वैदिक मंत्रों के साथ शादी की सभी रस्में पूरी की गईं. शादी के दौरान दुल्हन नंदनी की चलने की हालत नहीं थी. इसलिए दूल्हे आदित्य ने हॉस्पिटल में सजाए गए मंडप के बीच दुल्हन को गोद में उठाकर ही 7 फेरे लिए. दुल्हन की मांग भरी और मंगलसूत्र भी पहनाया.

homemadhya-pradesh

बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन को देख लगा रोने, फिर हुई शादी

Related Content

Hyderabad Kalibari association celebrates May Day

What girls do alone in a room See Viral Video | अकेले कमरे में क्या करती हैं लड़कियां? खुद ही कर दिया खुलासा, नौ हसीनाओं ने दिखाया माहौल!

Service of 9,000 co-workers in cleaning will also be regularised, says CM Siddaramaiah

Leave a Comment