Last Updated:
एक वायरल वीडियो में एक पालतू कुत्ता अपने मालिक के प्रति अनूठा प्रेम और वफादारी दिखा रहा है. जब लड़के को उसकी मां डंडे से पीटने की कोशिस करती हे तो कुत्ते बीच में आकर उसे पिटने से बचाता है. कई लोगों का कहना है क…और पढ़ें

पालतू कुत्ते ने प्यार और वफादारी की एक अलग तरह की मिसाल दिखाई. (तस्वीर: Canva)
हाइलाइट्स
- पालतू कुत्ते ने लड़के को मां से पिटने से बचाया.
- वीडियो को 93 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं.
- लोगों ने कुत्ते की वफादारी की तारीफ की.
इंसान और कुत्तों के बीच खास रिश्ता है. कुत्ते जिस तरह से इंसानों के प्रति वफादारी निभाते हैं. उसकी तो कस्में खाई जाती हैं. वे इतने घुल मिल जाते हैं कि लोग उनके साथ अपने घर के सदस्यों की तरह ही बर्ताव करने लगते हैं. कई बार इस तरह वे ऐसा बर्ताव कर जाते हैं कि उसे देख लोग भी चकित हो जाएं. एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक पालतू कुत्ता घर के लड़के को उसकी मां से पिटने से रोक रहा है.
लड़की की पिटाई का इरादा
वीडियो में हम देखते हैं कि एक महिला हाथ में डंडा लिए एक कमरे में घुसती है. उसके पीछे उसका पालतू कुत्ता भी अंदर आता है. महिला गुस्से में दिख रही है. वह एक बिस्तर के पास पहुंचती है, जहां एक लड़का सो रहा है. महिला के साथ कुत्ता भी उसके बगल में खड़ा हो जाता है. महिला डांटते हुए लड़के डंडा मारने की कोशिश करने लगती है.
कुत्ते की कोशिश
इसके बाद कुत्ता खुद ही बिस्तर पर चढ़ गया और मां को डंडा मारने से रोकने की कोशिश करने लगा. इसके बाद मां ने जहां जहां लड़के को मारने की कोशिश की, कुत्ते ने मां को हर बार रोका और मारने नहीं दिया. बाद में कुत्ते ने डंडा ही मुंह में दबा दिया. इसके बाद भी जब डंडा छुड़ा कर मां फिर मारने की कोशिश करती है, तो कुत्ता फिर से मुस्तैदी दिखे लगता है.
Leave a Comment