Last Updated:
महिला खुद बताती है कि वो पैसे बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है. यहां तक कि वो अपने सीरियल्स में दूध की जगह पानी डाल लेती है और सब्ज़ी खराब भी हो गई हो, तो खा लेती है.

खाना-पीना छोड़कर पैसे बचाती है महिला.
आपने बहुत से ऐसे लोगों के बारे में सुना होगा, जो ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाना चाहते हैं और कम से कम खर्च करना चाहते हैं. वे इसके लिए अपना बजट इस तरह से बनाते हैं, जिसमें खर्चा ज्यादा हो ही नहीं. चाहे खाने-पीने की बात हो या फिर पहनने-ओढ़ने की, हर जगह कटौती की जाती है. हालांकि ऐसी कटौती शायद ही किसी ने की होगी, जैसी एक महिला कर रही है.
सोशल मीडिया पर ये महिला खुद बताती है कि वो पैसे बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है. यहां तक कि वो अपने सीरियल्स में दूध की जगह पानी डाल लेती है और सब्ज़ी खराब भी हो गई हो, तो खा लेती है. 32 साल की इस महिला ने खुद को अपने आप ही कंजूस घोषित कर दिया है और बताया है कि वो किस-किस तरह से पैसे बचा रही है.
‘मैं तो बिल्कुल खर्चा नहीं करती’
महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी कंजूसी का बखान करते हुए बताया है कि वो 32 साल की उम्र में इसलिए बिना किसी लोन के जी रही है क्योंकि वो बहुत कंजूस है. उसने दिखाया कि वो खाने-पीने में भी काफी कटौती करती है. नाश्ते में वो अपने सीरियल्स में दूध की जगह पानी का इस्तेमाल करती है. वो टंकी के पानी को उसमें डालकर खा लेती है और उसका दावा कि स्वाद में कोई खास फर्क नहीं होता. डिनर के लिए तो अगर घर में बच्चे और पति न हों, तो वो एक्सपायरी डेट बीत चुकने वाले सलाद को भी धोकर खा लेती है.
ऐसा कौन करता है भाई?
इतना ही नहीं वो उन आलुओं का भी इस्तेमाल करती है, जो अंकुरित हो चुके हैं और खाने के लिए अच्छे नहीं माने जाते. फ्रिज में जो कुछ भी पड़ा होता है, वो हर बची हुई चीज़ का इस्तेमाल करती है और उसे सैंडविच में डाल देती है. स्नैक्स के तौर पर वो जानवरों वाले बिस्किट और ब्लूबेरीज़ खाती है. महिला की इस कहानी को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट में लिखा कि ज़िंदगी बहुत छोटी है, ये सब खाने के लिए. वहीं एक यूज़र ने तो इस पर दुख ज़ाहिर किया कि कोई सिंक के पानी को कैसे यूज़ करता है?
Leave a Comment