गद्दार के साथ जाहिल भी है पाकिस्तान! टीवी पर मिल गया सबूत, देखते ही लोगों ने कहा- अनपढ़ हैं ये पाकिस्तानी

Last Updated:

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग जमकर पाकिस्तान का मजाक बना रहे हैं.

गद्दार के साथ जाहिल भी है पाकिस्तान! मिल गया सबूत, देखते ही कहा- अनपढ़ हैं ये

पाकिस्तानी न्यूज एंकर ने खुलेआम कर दी भारी मिस्टेक (इमेज- फाइल फोटो)

यूं तो पाकिस्तान भारत का पड़ोसी देश है. आम तौर पार पड़ोसी एक-दूसरे के सुख-दुःख में साथ देते हैं. कहा जाता है कि मुसीबत में पड़ोसी ही मदद के लिए सबसे पहले आ सकते हैं. ऐसे में उनके साथ रिश्ता बना कर रखना चाहिए. लेकिन भारत से ही टूटकर अलग देश बना पकिस्तान शायद इन बातों पर यकीन नहीं करता. जब-जब मौका मिला है, पाकिस्तान ने भारत की पीठ में छुरा घोंपा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर इस बात पर मुहर लगा दी कि पाकिस्तान कभी गद्दारी नहीं छोड़ सकता.

आतंक को बढ़ावा देने में सबसे आगे पाकिस्तान रहता है. भारत पर हमले करवाना, सीजफायर का उल्लंघन करने वाला पाकिस्तान खुद को दुनिया के सामने पाक-साफ़ घोषित करता है लेकिन उसके एक्शन सारी असलियत सामने ले आते हैं. खुद को ओवरस्मार्ट समझने वाले पाकिस्तान की असलियत दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पुराना है लेकिन पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है.

प्लेन क्रैश में ये क्या बोल गई एंकर
वायरल होता वीडियो पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल का है. 13 सेकंड के इस क्लिप में 2020 में हुए एक प्लेन क्रैश की जानकारी दी जा रही थी. एंकर ने घटना के बारे में लोगों को डिटेल्स बताने के दौरान ऐसे टर्म का इस्तेमाल कर दिया, जिसे सुनते ही लोग उसे जाहिल बोल पड़े. दरअसल, प्लेन हादसे के इस वीडियो में एंकर को पायलट के प्लेन से निकलने का जिक्र करना था. इसके लिए उसे इजेक्शन टर्म का इस्तेमाल करना था. इसका मतलब होता है बाहर आना. लेकिन उसकी जगह एंकर ने इजैकुलेशन वर्ड यूज किया, जिसका मतलब होता है स्खलन. ये संबंध बनाने के बाद होता है.

लोगों ने उड़ाया जमकर मजाक
जिस समय ये न्यूज प्रसारित हुआ था, उस समय भी इस घटना ने सुर्खियां बटोरी थी. अब पहलगाम हमले के बाद एक बार फिर से इस क्लिप को शेयर किया जा रहा है. लोग इसे देखने के बाद पाकिस्तान का जमकर मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसी कारण से ये जाहिलों का देश है. वहीं एक ने लिखा कि जिस कॉन्फिडेंस से एंकर ने ये वर्ड यूज किया है, उसे खुद भी नहीं पता कि वो बूल क्या रही है. वहीं कई ने लिखा कि जब पढ़े-लिखे लोग ऐसे अनपढ़ हैं तो जिनके पास डिग्री नहीं है, उनकी स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

homeajab-gajab

गद्दार के साथ जाहिल भी है पाकिस्तान! मिल गया सबूत, देखते ही कहा- अनपढ़ हैं ये

Related Content

Indian bureaucracy is one of the finest in the world, says Nirmala Sitharaman

Video of Bhabhi’s vigorous dance in yellow saree goes viral | पीली साड़ी में भाभी के जोरदार डांस का वीडियो वायरल

BBMP reports 68 fallen trees as rains continue in Bengaluru

Leave a Comment