छुट्टी मनाने विदेश जा रही थी महिला, पासपोर्ट देखते ही प्लेन वालों ने भगाया, रोते-रोते लौटी वापस!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक महिला ने अपने पासपोर्ट की झलक लोगों को दिखाई. उसके पासपोर्ट के साथ कुछ ऐसा हो गया था, जिसके बाद उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ने वापस घर भेज दिया.

छुट्टी मनाने विदेश जा रही थी महिला, पासपोर्ट देखते ही प्लेन वालों ने भगाया

बेटियों ने पासपोर्ट के साथ कर दी थी छेड़छाड़ (इमेज- फाइल फोटो)

किसी भी महिला के लिए, खासकर अगर वो शादीशुदा है, छुट्टियां काफी मायने रखती है. अपने बिजी लाइफ में जब एक मां को छुट्टी मनाने का मौका मिलता है तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता. एक ऐसी ही महिला ने बड़े अरमानों से अपना वेकेशन प्लान किया. उसने अच्छे से पैकिंग की. छुट्टी की सारी तैयारी की. लेकिन उसे क्या पता था कि एयरपोर्ट पर उसके सारे अरमान चूर-चूर हो जायेंगे. नियत समय से वो एयरपोर्ट पहुंच गई थी. लेकिन वहां जैसे ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसका पासपोर्ट देखा, उसे उल्टे पांव वापस भेज दिया.

महिला ने अपने साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां से लाखों लोग उसकी स्टोरी देख अपनी हंसी नहीं रोक पाए. महिला को एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया. उसकी छुट्टी की सारी तैयारी धरी की धरी रह गई. उसकी छुट्टी के प्लान पर पानी फेरने का काम उसकी दोनों बेटियों ने किया था. बच्चे तो शैतानी करते ही है. लेकिन इस बार उनकी शैतानी ने मां को उसकी छुट्टियां एन्जॉय करने से रोक लिया. आखिर ऐसा क्या किया था बच्चियों ने, आइये आपको बताते हैं.

पासपोर्ट में दिखाई कलाकारी
अगर आपके घर पर छोटे बच्चे हैं, तो आप समझ सकते हैं कि थोड़ी देर नजर हटते ही बच्चे कितनी शैतानी करने लगते हैं. इस मां की दोनों बेटियां भी बेहद शैतान थीं. लेकिन महिला ने ये नहीं सोचा था कि वो अपनी शैतानी महिला के पासपोर्ट के साथ भी कर देगीं. बच्चियों ने महिला के पासपोर्ट में ड्राइंग बना दी थी. उसकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की थी. साथ ही पूरे पासपोर्ट में बच्चियों ने मां के साथ अपने प्यार का इजहार किया था. इसे देखने के बाद एयरपोर्ट वालों ने महिला को ट्रेवल करने से रोक लिया.

Related Content

Allahabad High Court Bar Association welcomes Centre’s move to impeach Justice Yashwant Verma

इस ट्रैक्टर को न चलाएंगे..न बेचेंगे, अनोखी ‘जिद’ के कारण 30 साल से खड़ा, परिवार शान से बताता है वजह

AgustaWestland case: Supreme Court rejects plea of Christian Michel

Leave a Comment