जिस बुलेट ट्रेन की रफ्तार पर था जापान को गुरूर, उस पर ‘सांप’ ने लगा दी ब्रेक! यात्री करते रहे घंटों इंतज़ार

Last Updated:

जिस ट्रेन की रफ्तार की मिसालें दी जाती हैं, उस ट्रेन की गति को कुछ घंटों के लिए एक सांप ने रोक दिया. ज़रा सोचिए जो लोग इस ट्रेन में सवार होक ऑफिस जा रहे होंगे, वो अपने दफ्तर में जाकर क्या कहेंगे कि सांप ने मुझे…और पढ़ें

जिस बुलेट ट्रेन की रफ्तार पर था जापान को गुरूर, उस पर 'सांप' ने लगा दी ब्रेक!

बुलेट ट्रेन की रफ्तार पर सांप ने लगाई रोक.

हम ज़िंदगी में कितनी भी प्रगति कर लें, लेकिन कुदरत के आगे किसी की भी नहीं चलती. हम कितना भी समय से कहीं पर पहुंच जाएं, अगर लेट होना लिखा होगा तो इंसान कुछ नहीं कर सकता. हम इसलिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि टेक्नोलॉजी में अग्रणी देशों में शुमार जापान में एक सांप ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार पर रोक लगा ली और घंटों तक लोग इंतज़ार के अलावा कुछ नहीं कर सके.

जिस ट्रेन की रफ्तार की मिसालें दी जाती हैं, उस ट्रेन की गति को कुछ घंटों के लिए एक सांप ने रोक दिया. ज़रा सोचिए जो लोग इस ट्रेन में सवार होक ऑफिस जा रहे होंगे, वो अपने दफ्तर में जाकर क्या कहेंगे कि सांप ने मुझे लेट करा दिया? वैसे हुआ तो कुछ ऐसा ही था लेकिन ये यकीन करने वाला बहाना नहीं है.

सांप ने आकर रोक दी ट्रेन
बीबीसी न्यूज़ के मुताबिक जापान में टोक्यो से ओसाका जाने वाली कुछ सबसे व्यस्त ट्रेन लाइनों में से एक पर अजीब वाक्या हुआ. यहां पर एक सांप जाकर ट्रेन की इलेक्ट्रिक लाइन पर जाकर लिपट गया. इसकी वजह से स्थानीय समय के मुताबिक शाम 5 बजकर 25 मिनट से 7 बजे तक ट्रेन लाइन बंद रही. इस वक्त जापान में गोल्डेन वीक चल रहा है, जिसमें छुट्टियां ही छुट्टियां होती हैं, ऐसे में ट्रेन में भीड़ भी खूब थी लेकिन यात्रियों को घंटों तक इंतज़ार करना पड़ा.

Related Content

groom sit in AC rath in baraat wedding viral video air conditioner rath mein dulha funny shaadi ka video – ‘कार में ही बैठ जाता!’ गर्मी में शादी का जुगाड़, AC रथ में बैठकर आया दूल्हा, कांच के कमरे में हुआ बंद!

Career clarity: Experts guide students at The Hindu Education Plus Counselling Session 2025

GT vs SRH, IPL 2025: Gujarat rout hapless Sunrisers

Leave a Comment