भारतीय और चीनी कोबरा सांप: अंतर और समानताएं.

Last Updated:

भारतीय कोबरा और चीनी कोबरा दोनों ही जहरीले सांप हैं. कोबरा नाम की वजह से दोनों एक से लगते हैं. फिर भी दोनों में थोड़ा बहुत अंतर ही, जहां भारतीय कोबरा ज्यादा बड़ा और भारतीय है, चीनी कोबरा फुर्तीला होता है. दोनो…और पढ़ें

क्या है भारतीय और चीनी कोबरा सांप में अंतर, किसका जहर है ज्यादा जानलेवा?

भारतीय और चीनी कोबरा में ज्यादा अंतर लगता नहीं है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Instagram)

हाइलाइट्स

  • भारतीय कोबरा आकार में थोड़ा बड़ा होता है
  • चीनी कोबरा हलका और फुर्तीला होता है
  • दोनों कोबरा बहुत ही जहरीले और खतरनाक होते हैं

सांपों के बारे में अक्सर आपने सुना होगा कि कोबरा सांप सबसे जहरीले सांपों में से एक होता है. भारतीय कोबरा सांप तो दुनिया भर में मशहूर हैं. कई विदेशी तो आज भी भारत को सांपों का देश मानते हैं.  लेकिन अगर कोबरा सांप की बात की जाए तो एक चीनी कोबरा सांप भी होता है. वह भी जहरीला होता है, पर आखिर दोनों में अंतर क्या होता है? दोनों में से कौन से ज्यादा जहरीला होता है? क्या दोनों के आकार रंग आदि में भी कोई फर्क होता है, या इन मामले में दोनों एक समान होते हैं? आइए इन दोनों के सांपों के बारे में जानते हैं.

भारत में हर जगह
भारतीय कोबरा भारतीय उपमहाद्वीप में मिलते हैं. वे यहां जंगल, रेगिस्तान, खेतों, शहरी इलाकों, हर जगह देखने को मिल जाते हें. यही वजह है कि उनकी प्रसिद्धि भारत ही नहीं ब्लकि पूरी दुनिया में देखने को मिलती है.  उनके जहर के बारे में बहुत से किस्से कहानियां भी सुनाई जाती हैं.  यहां तक कि नाग नागिन की कई कवदंतियां भी आम लोगों में प्रचलित हैं.

कहां कहां होते हैं चीनी कोबरा
वहीं चीनी कोबरा पूर्वी और दक्षिण पूर्वी एशिया में मिलते हैं. खास तौर से ये दक्षिण चीन, ताइवान और उत्तरी वियतनाम में मिलते हैं. ये जंगल, पहाड़ी इलाकों से लेकर निचली भूमि में भी पाए जाते हैं. ये भी शहरी इलाकों के पास देखे जा सकते हैं.

Cobra, कोबरा, Indian Cobra, भारतीय कोबरा, Chinese Cobra, चीनी कोबरा, venomous snakes, जहरीले सांप

किंग कोबरा सांप ज्यादा भारी और निडर है और इसका फन ज्यादा चौड़ा होता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)

क्या है दोनों में समानताएं
दोनों ही कोबरा बहुत ही जहरीले सांप हैं. इस लिहाज से ये दोनों ही खतरनाक माने जाते हैं. भारतीय कोबरा 4 से 7 फुट लंबा होता है, कभी कभी 10 फुट लंबा भी हो सकता है. वहीं चीनी कोबरा 3 से 4 फुट लंबा होता है. दोनों का भार एक किलो से 2 किलो के बीच होता है, लेकिन भारतीय कोबरा 3.7 किलो तक के होते हैं.

क्या हैं दोनों में अंतर
जहां भारतीय कोबरा फन दिखाते हैं और डरते नहीं हैं. कुछ आक्रमक होते हैं., वहीं  चीनी कोबरा थोड़े से तेज़ और फुर्तीले, लेकिन शर्मीले होते हैं.  दोनों के जहर में एक बड़ा अंतर ये होता है कि चीनी कोबरा में जहर ज्यादा तरह के होते हैं. उनका जगह तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचाता है, साथ ही वह दिल के लिए भी बहुत नुकसानदायी होता है. वहीं भारतीय कोबरा केवल तंत्रिकाओं को भारी नुकसान पहुंचाते हैं.

यह भी पढ़ें: लड़की ने लोगों से पूछे मजेदार सवाल, कोई हुआ लाजवाब, तो किसी के रिएक्शन ने सबको हंसाया!

भारतीय कोबरा ज्यादा बड़े और खतरनाक दिखते हैं, लेकिन चीनी कोबरा छोटे होने के बाद भी बहुत ही फुर्तीले और चपल होते हैं. वे एकदम से हमला नहीं करते हैं. लेकिन इनका जहर ज्यादा जगह नुकसान पहुंचाता है.  अगर खतरनाक की बात करें तो एक्सपर्ट्स दोनों ही बहुत खतरनाक मानते हैं.

homeajab-gajab

क्या है भारतीय और चीनी कोबरा सांप में अंतर, किसका जहर है ज्यादा जानलेवा?

Related Content

Instagram accounts of Babar Azam, Rizwan and many other Pakistani cricketers blocked in India

अरे गजब! कुत्ते ने तो कमाल ही कर दिया, स्केट बोर्ड से यूं उतारा सीढ़ियों से नीचे – News18 हिंदी

A.P. Minister Kandula Durgesh takes part in ceremonial enshrinement of Buddha’s relics in Vietnam

Leave a Comment