सालों से बंद था गुफा का दरवाजा, लड़की ने खोल दिया ‘पाताल लोक’ का रास्ता, तुरंत पहुंच गई दूसरी दुनिया!

Last Updated:

इंग्लैंड के बर्मिंघम में रहने वाले एक खोजी ग्रुप ने सालों से वीरान और बंद पड़े एक गुफा का दरवाजा खोल दिया. जब टीम अंदर गई तो उनके होश ही उड़ गए. अंदर उन्हें वो दिखा, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी.

सालों से बंद था गुफा का दरवाजा, लड़की ने खोल दिया रास्ता,पहुंच गई दूसरी दुनिया!

जंगल के बीचो बीच खाली पड़े गुफा को एक्स्प्लोर करने निकली थी टीम (इमेज- सोशल मीडिया)

दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जिनकी खोज अचानक की गई. लोगों को पता भी नहीं था कि ऐसी जगहें मौजूद भी हैं. अचानक ही किसी ने गलती से कोई दरवाजा खोल दिया और सदियों पुरानी दुनिया लोगों के सामने आ गई. सोशल मीडिया पर अब ऐसे खोजी ग्रुप्स बन गए हैं जो इसी तरह की छिपी दुनिया को ढूंढ-ढूंढकर लोगों के सामने लाते हैं. इनका मकसद है उस दुनिया से लोगों को रूबरू करवाना जो सदियों पहले मौजूद थे लेकिन अब गायब हो चुके हैं.

इंस्टाग्राम पर ऐसे कई पेजेस हैं जो इस तरह की खोज कर लोगों को दिखाते हैं. इंग्लैंड के बर्मिंघम में रहने वाले दोस्तों की एक टीम ने भी ऐसा ही एक अकाउंट बना रखा है. इस अकाउंट का नाम है undergroundbirmingham. इस ग्रुप की एक खास बात है. ये गुफाओं या बंकरों के अंदर की दुनिया ढूंढते हैं. हाल ही में उन्होंने एक गुफा को एक्स्प्लोर किया. जब टीम अंदर गई तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. सदियों से बंद इस गुफा के अंदर उन्हें दूसरी ही दुनिया नजर आई.

अंदर था बसा-बसाया घर
टीम को एक वीरान एरिया में बड़ा सा गुफा नजर आया. इसके अंदर जाना काफी रिस्की हो सकता था. कई बार ऐसी गुफाएं खतरनाक जानवरों का घर होती है. लेकिन टीम ने सारे सेफ्टी मेजर्स का ध्यान रखते हुए गुफा का दरवाजा खोल दिया. लाइट्स के साथ जब टीम अंदर गई तो हैरान रह गई. अंदर पूरा का पूरा घर था. इसमें फ्रिज से लेकर रोजमर्रा के इस्तेमाल का सारा सामान मौजूद था. अंदर पानी की पाइपलाइन भी थी. ऐसा लग रहा था कोई यहां अपने परिवार के साथ रहता था लेकिन किसी कारणवश उसे इसे छोड़कर जाना पड़ा. फ्रिज में एक्सप्लोरर्स को काफी सामान भी मिला.

Related Content

bride funny reaction to in laws says royenge wo jo lekar jayenge wedding bride funny conversation with sister dulhan ka video – ‘हंस ले बेटा, विदाई में रोएगी!’ जयमाल से पहले बड़ी बहन ने टोका, दुल्हन ने कही ऐसी बात, सुनकर हो गया सन्नाटा!

Maoist gunned down in encounter with security personnel in Chhattisgarh

कोयले-सी काली है ये मॉडल, दिन के उजाले में भी नहीं आती नजर, मॉडलिंग की दुनिया में मचाई सनसनी

Leave a Comment