Last Updated:
Origin of Football: अभी तक माना जाता था कि फुटबॉल का जन्म इंग्लैंड में 19वीं सदी में हुआ था. लेकिन वैज्ञानिकों ने बहुत ही रोचक तरीके से स्कॉटलैंड में फुटबॉल के पुराने मैदान की खोज की है, जिससे साबित होता है कि …और पढ़ें

फुटबॉल के खेल के बारे में पता चला है कि यह 17वीं सदी में भी खेला जाता था. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
हाइलाइट्स
- फुटबॉल का जन्म इंग्लैंड में नहीं, स्कॉटलैंड में हुआ था
- वैज्ञानिकों ने स्कॉटलैंड में पुराने फुटबॉल मैदान की खोज की
- खोज में 14 कटे हुए पत्थरों की कतार मिली, जो फुटबॉल के इतिहास को बदलती है
खेलों का अपना इतिहास है. बहुत कम ऐसा होता है कि इसमें भी बदलाव हो. अगर दो सदी पुराने इतिहास में बदलाव हो तो हैरानी होना लाज़मी है. शुरू से ही बहुत से लोग यह मानते आ रहे हैं कि फुटबॉल और उसके खेल का जन्म इंग्लैंड में हुआ था. लेकिन नई खोज के मुताबिक आपको इस तथ्य को भूलना होगा क्योंकि ऐसा नहीं हुआ था. वैज्ञानिकों ने स्कॉटलैंड में ऐसे पुराने फुटबॉल के मैदान की खोज की है, जो इतिहास बदलने वाली साबित होगी. यानी अब दुनिया कहेगी कि फुटबॉल का जन्म इंग्लैंड में नहीं, बल्कि स्कॉटलैंड में हुआ था.
कहां मिली है ये पहली अनूठी पिच
इस खोज में वैज्ञानकों ने स्कॉटलैंड की पहली फुटबॉल पिच का पता लगाया है. इतिहासकार और खेल पुरातत्वविद गेड ओ ब्रायन का कहना है कि उन्होंने ऐसा खोखले मैदान का पता लगाया है जिसमें सबसे पहले फुटबॉल खेला गया था. उनका दावा है कि ये इंग्लैंड में नहीं है.
कैसे हुई खोज
इस मैदान के सबसे पहले संकेत एक खत में मिले थे जिसे रेवरएंड सैमुअल रदरफोर्ड ने लिखा था. रदरफोर्ड 1627 से 1638 के बीच एन्वॉथ ओल्ड कर्क में मंत्री थे. इस खत में रदरफोर्ट ने इलाके में पास के मॉसरॉबिन खेत में स्थानीय लोगों के फुटबॉल खेलने पर निराशा जताई थी. साथ ही उन्होंने खेल पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की थी और मैदान पर पत्थरों की एक कतार लगाने का आदेश दिया था.

वैज्ञानिकों को एक मैदान में मिले जमी पुराने पत्थरों की लकीर से फुटबॉल के नए इतिहास का पता चला. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
मैदन पर पत्थरों की वो कतार
ओब्रायन और उनकी टीम ने इन्हीं पत्थरों का पता लगया और उन्हें एक पुराने मॉसरॉबिन फार्म में एक सपाट जगह पर 14 कटे हुए पत्थरों की कतार मिली. मिट्टी की जांच से पता चला कि वे पत्थर उसी समय रखे गए थे जब रदरफोर्ड ने वह आदेश दिया था.
एक बड़ा सबूत
स्कॉटलैंड आर्कियोलॉजी के पुरातत्वविद फिल रिचर्डसर का कहना है कि यह आधुनिक फुटबॉल का दादा या पूर्वज है. उन्होंने बताया कि यह खोज साफ बताती है कि खुली जगह पर एक बैरियर रखा गया था. यह साबित करता है कि यह सुंदर खेल उस तरह से पैदा नहीं होता है जैसा बताया जाता है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने लोगों से पूछे मजेदार सवाल, कोई हुआ लाजवाब, तो किसी के रिएक्शन ने सबको हंसाया!
गौरतलब है कि अभी तक माना जाता रहा है कि आधुनिक फुटबॉलल सबसे 1863 में इटॉन और हॉरो के स्कूल के पुराने लड़कों ने शुरू किया था. अब यह साफ है कि ये गलत फैक्ट है क्योंकि इससे तो सैकड़ों साल पहले स्कॉट एन्वॉथ और उसके जैसी जगहों पर नियमित रूप स खेला करते थे.
Leave a Comment