03

पुरानी दिल्ली में पहले एक पहाड़ होता था, जिसे भोजला पहाड़ी कहकर बुलाते थे. इस पहाड़ के उपर एक इमली का बड़ा सा पेड़ था. अब ना तो पहाड़ी है, ना ही इमली का पेड़, लेकिन गली आज भी पहाड़ी इमली के नाम से ही जानी जाती है. यही नहीं यहां आज भी घरों के सामने जामुन, शहतूत, नीम आदि के पेड़ दिखते हैं. हालांकि, आबादी बढ़ने के साथ-साथ घरों का आकार छोटा होता चला गया.
Leave a Comment