Bihar teacher candidate Wedding card goes viral-groom designation also strangely described

Last Updated:

Bihar Viral News: बिहार में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस कार्ड को देखकर लोग अपनी खूब मजे ले रहे हैं. यह शादी का कार्ड एक शिक्षक अभ्यर्थी का है,…और पढ़ें

वायरल शादी कार्ड: लड़की के बारे में लिखा कुछ अजीब, लड़के का अनोखा इंट्रोडक्शन!

बिहार में वायरल हो रहा अनोखा शादी कार्ड. प्रतीकात्मक तस्वीर.

हाइलाइट्स

  • बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड क्यों हो गया वायरल?
  • दुल्हन के बारे में शादी कार्ड में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान.
  • शादी कार्ड में लड़की के नाम के साथ जो लिखा वो वायरल हो गया.

पटना. कई बार आप लोगों के मुंह से सुनेंगे की भाई यह दुनिया अजीब है! जाहिर तौर पर अजीब कहने के पीछे मंशा यही होती कि यहां अजब-गजब कारनामा करने वालों की कमी नहीं है. अब बिहार का एक ऐसा मामला आया है जो किसी लड़के की शादी के कार्ड से जुड़ा है. इसमें ऐसी बातें लिखी हुई हैं कि जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. लोग कार्ड के बारे में बात कर रहे हैं और कई बार इसकी चर्चा करते हुए अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे और मजे ले रहे हैं. इस शादी के कार्ड की खास बात यह भी है कि इसमें बीपीएससी को भी टैग किया गया है. आइ अब इस पूरे मामले को भी समझ लेते हैं कि आखिर लड़का-लड़की की शादी में बीपीएससी की एंट्री क्यों और कैसे हुई और इस शादी के कार्ड में क्या खास है जो वायरल हो रहा है?

दरअसल, आमतौर पर शादी के कार्ड पर लड़का या लड़की के परिचय की जगह पर ही एक छोटी सी जानकारी उसके पेशे से संबंधित भी दी गई होती है. इसमें आम तौर पर लोग डॉक्टर, इंजीनियर, वकील या फिर कोई भी पदनाम को लिखा जाता है. इस कार्ड में भी कुछ ऐसा ही है जिसमें लड़की ने खुद को टीआरई 4 का आवेदक (TRE-4 Applicant) बताया है. इसका मतलब यह हुआ कि पार्वती कुमारी (जो वायरल कार्ड में छपा हुआ है) नाम की यह लड़की अभी शिक्षक नहीं बनी है, बस एप्लीकेंट है, और उसके परिचय में यह बात बताई गई है कि लड़की टीआरई 4 यानी शिक्षक भर्ती परीक्षा की आवेदिका है. वहीं, इसी कार्ड में लड़के के लिए भी एक अनोखा परिचय लिखा गया है जिसको लेकर लोग खूब कमेंट पास कर रहे हैं.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा शादी का कार्ड.

शादी के कार्ड पर मजेदार चर्चा
दरअसल, इसी कार्ड में जो लड़के का परिचय मनीष कुमार नाम से दिया गया है. उसमें लड़के के बारे में लिखा गया है कि ‘अकाउंटेंट प्राइवेट लिमिटेड’. इस कारण यह शादी का कार्ड और भी मजेदार बन गया है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. अब सवाल उठ रहा है कि क्या इस कार्ड को किसी ने सोशल मीडिया में वायरल करने के लिए जान बूझकर ऐसा किया है, या फिर वास्तव में यह कार्ड सही है. अगर देखा जाए तो शादी के दिन और तिथि सही लिखी हुई है, लेकिन इसकी सच्चाई का पता लगाना अभी शेष है.

पूर्व में भी बिहार पुलिस फिजिकल क्वालीफाइड वाला कार्ड वायरल हुआ था.

सोशल मीडिया में वायरल कार्ड
बता दें कि बिहार में इस तरह के शादी के कार्ड कई बार वायरल हुए हैं. इसके पहले एक शादी का कार्ड वायरल हुआ था जिसमें ‘बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड’ और दुल्हन का नाम आयुष्मति कुमारी लिखा गया था. लेकिन, संभवत: यह पहली बार है जब किसी परीक्षा का आवेदक भर है,ऐसी बात लिखी गई हो. अब सोशल मीडिया में तरह-तरह के कमेंट पास हो रहे हैं एक पोस्ट में लिखा है गजब रे गजब! खास बात यह कि इसको बीपीएससी से टैग कर दिया गया है .दरअसल बिहार में शिक्षकों की तीन चरण की बहाली हो गई है और अब टीआरई 4 की बहाली होनी है. इसकी प्रक्रिया की तैयारी बिहार लोक सेवा आयोग भी कर रहा है. शायद यही कारण है कि कार्ड को शेयर करते हुए किसी ने बीपीएससी से भी टैग कर दिया है.

homebihar

वायरल शादी कार्ड: लड़की के बारे में लिखा कुछ अजीब, लड़के का अनोखा इंट्रोडक्शन!

Related Content

काट-काटकर जार में रखती है अंग, शीशी में सजाए हैं नाक-कान और जीभ, महिला ने सुंदर चेहरे का करा लिया सत्यानाश!

Stampede at Goa temple: Four killed, many injured at Sree Lairai Devi temple in Shirgao

How are you alive When girl’s X-Ray report came in hand doctors shocked | हाथ में जैसे ही आई लड़की की X-Ray रिपोर्ट, हैरान डॉक्टर्स पूछने लगे ऐसी बात!

Leave a Comment