अपनी शादी का वीडियो देख रही थी महिला, जब उस पर किया फोकस, शर्म से छिपाया चेहरा!

Last Updated:

एक वायरल वीडियो में एक महिला अपनी शादी का वीडियो देख रही है, जिसमें वह दुल्हन से बहुत अलग दिखती है. इसके बाद जब टीवी से हटकर उसका चेहरा दिखाया जाता है तो वह शर्म से अपना मुंह छिपा लेती है. वीडियो पर लोगों ने ब्…और पढ़ें

अपनी शादी का वीडियो देख रही थी महिला, जब उस पर किया फोकस, शर्म से छिपाया चेहरा

महिला ने शर्म के मारे अपना चेहरा छिपाया था. (तस्वीर: Instagram video grab)

लोग अक्सर उस ब्यूटी पार्लर का मज़ाक बनाते हैं जिन्होंने उनकी पत्नी का शादी के मौके पर मेकअप किया था. लेकिन यह भी सच है कि शादी के समय जो सुंदरता रहती है, उतनी शादी के कुछ सालों बाद नहीं पाता है. दिलचस्प बात ये है कि यह पति और पत्नी दोनों पर लागू होता है. फिर भी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसमें महिला में शादी के बाद बहुत ही ज्यादा बदलाव हो जाता है और उसकी शादी की तस्वीरें नकली सी लगती हैं. एक वायरल वीडियो में एक महिला अपनी शादी का वीडियो देख रही है, लेकिन उसका चेहरा दुल्हन से बहुत ही अलग है. इस छोटे से वीडियो को लोगों ने बहुत पंसद किया है. और कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट किए हैं.

दुल्हन और महिला
वीडियो में हमें पहले एक टीवी स्क्रीन दिखाई देती है जिसमें एक सजी धजी दुल्हन बहुत ही गोरी नजर आ रही है. इसके बाद कैमरा टीवी के ठीक सामने की ओर जाता है जिसमें एक महिला दिखती है जिसका रंग गोरा तो बिलकुल नहीं है, लेकिन नैन नक्श से वह दुल्हन जैसी लग रही थी. लेकिन तभी महिला अपना मुंह छिपाने लग जाती है.

निकली असली कल्ले रे
महिला को वीडियो बनाने वाले का इरादा शायद समझ में आ जाता है. लेकिन होता भी वही है. वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया. बैकग्राउंड हरयाणवी में गाना, “….निकली असली कल्लो रे” चल रहा है. वीडियो पर लगे कैप्शन में भी यही लिखा है. वीडियो पर लोगों ने हंसी  रिएक्ट किया है.

Related Content

divorce mehndi on hands broken heart weighing balance divorce celebration viral video talak wali mehndi – महिला ने तलाक के बाद हाथों पर लगवाई मेहंदी, बनवाया तराजू से लेकर टूटा दिल, लिखवाई अटपटी बातें!

ICAR to launch two genome edited rice varieties

People vote in swimwear in Australian elections | Polling in pics

Leave a Comment