पाकिस्तान को निवाला बनाकर निगल गई यहां की महिलाएं, दिखाई आंख, शुरू हुई चर्चा, माजरा जान चौंक जाएंगे

Last Updated:

Pahalgam terror attack : बलिया जिला अपने बागी तेवरों के चलते दुनियाभर में मशहूर है. यहां के तेवर के आगे अंग्रेज भी घुटने टेक चुके हैं. बलिया की महिलाओं ने पहलगाम हमले के विरोध में अनोखा तरीका अपनाया.

X

पाकिस्तान

पाकिस्तान के खिलाफ बागी महिलाएं 

हाइलाइट्स

  • बलिया की महिलाओं ने पहलगाम हमले का अनोखे तरीके से विरोध किया.
  • महिलाओं ने पाकिस्तान के झंडे की आकृति वाली कचौड़ी खाकर गुस्सा जताया.
  • बलिया की महिलाएं पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं.

Pahalgam attack/बलिया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा और आक्रोश है. बलिया की महिलाओं ने अनूठे तरीके से अपना विरोध जताया है. बलिया जिला अपने बागी तेवरों के चलते दुनियाभर में जाना जाता है. यहां के तेवर के आगे अंग्रेज भी घुटने टेक चुके हैं. बीते दिनों बलिया की महिलाओं ने पहलगाम हमले के विरोध के लिए अनोखा तरीका अपनाया. महिलाओं ने पूरे पाकिस्तान को चबाकर अपने आक्रोश को शांत किया. बलिया की बागी महिलाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ बिगुल फूंका. महिलाओं ने हरे रंग की कचौड़ी बनाकर उस पर सफेद पनीर से पाकिस्तान के झंडे की आकृति बनाई और फिर उसे धनिया की चटनी के साथ खाकर अपना गुस्सा जाहिर किया.

मुहतोड़ जवाब

महिलाओं ने कहा कि जैसे हमने पाकिस्तान को कचौड़ी बनाकर चबाया है. ठीक उसी तरह भारतीय सेना पाकिस्तान को चबा यानी खा जाएगी. इस अनूठे प्रदर्शन में शामिल सोनी तिवारी ने कहा कि निर्दोष भारतीय पर्यटकों की हत्या पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की शर्मनाक करतूत है. ये हमला पाकिस्तान की कायरता है. हर भारतीय के मन में इसके खिलाफ आक्रोश है. बलिया की महिलाएं चाहती हैं कि भारत इस कायराना हरकत का मुहतोड़ जवाब दे.

मारी गई मति 

महिलाओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान का विनाश तय हो. पाकिस्तान की मति मारी गई है, जो इस प्रकार की शर्मनाक कृत्य कर रहा है. पाकिस्तान का अस्तित्व भारत के सामने जीरो है. बलिया की महिलाएं पाकिस्तान को छठी का दूध याद दिलाने के लिए बेताब हैं. इनका कहना है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी याद करेंगे तो यहां की एक-एक महिलाएं बॉर्डर पर जाकर लड़ाई लड़ेंगी. अपने बागी तेवर से यहां की महिलाएं पाकिस्तान को नष्ट करेंगी.

homeajab-gajab

पाकिस्तान को निवाला बनाकर निगल गई यहां की महिलाएं, माजरा जान चौंक जाएंगे आप

Related Content

couple left rented flat lives in tent in nature save 1 lakh rupees monthly Arizona usa bizarre news – महंगा पड़ने लगा किराया, पति-पत्नी ने छोड़ा मकान, टेंट में लगे रहने, अब हर महीने करते हैं लाखों की बचत!

Perseverance is key to success, Union Minister tells women entrepreneurs

पब्लिक टॉयलेट में टिशू पेपर डिस्पेंसर लॉक क्यों होते हैं? जानिए कारण.

Leave a Comment