Last Updated:
आजतक आपने चीन के मीट मार्केट के बारे में देखा-सुना होगा. लेकिन आज हम आपको चीन के उस बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दूल्हा और दुल्हन खरीदने को लोग आते हैं.

चीन का पीपल्स पार्क बना शादी फिक्स करवाने का अड्डा (इमेज- फाइल फोटो)
पहले के जमाने में लोग अपने रिश्तेदारों, सगे-संबंधियों से बातचीत कर, दूर-दूर तक के नेटवर्क को खंगाल कर जीवनसाथी की खोज करते थे. इसके बाद धीरे-धीरे लोगों की लाइफस्टाइल बिजी होती गई. लोगों के पास अपनी जॉब के अलावा और किसी के लिए समय नहीं रहा. ऐसे में अपने समाज से उनका कॉन्टैक्ट टूटता चला गया. इसी वजह से शादी-ब्याह के लिए लोग देखते ही देखते ऑनलाइन वेबसाइट्स का सहारा लेने लगे.
जहां भारत में इन दिनों मैट्रिमोनियल साइट्स का चलन है, वहीं चीन तो इन सबसे दो कदम आगे हो है. आपने डेटिंग ऐप्स देखे होंगे या फिर शादी-ब्याह के लिए बनाए साइट्स, लेकिन चीन में रिश्ते एक पार्क में ढूंढे जा रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं चीन के चेंगडु पार्क की, जहां लोग अपने बच्चों के लिए परफेक्ट पार्टनर तलाशने आते हैं. यहां आपको कई लड़के और लड़कियों का बायोडाटा टंगा मिल जाएगा. जिसकी जैसी जरुरत, उस हिसाब से अपने लिए पार्टनर को छांट लेते हैं. अगर पसंद आया, तो बात पक्की.
यहां जुड़ते हैं आसमानी रिश्ते
जिस पार्क की हम बात कर रहे हैं उसका नाम रेनमिन गोगयुआन है. इसे चेंगडु का पीपल पार्क भी कहा जाता है. इस पार्क में कई लोगों के रिश्ते जुड़ चुके हैं. यहां लड़के और लड़कियों के प्रोफाइल को कागज़ पर प्रिंट कर लकड़ी के खंभों से बांध दिया जाता है. पिंक कागज पर लड़कियों की प्रोफ़ाइल और ब्लू पर लड़कों की प्रोफ़ाइल अंकित होती है. मां-बाप यहां आकर अपने बच्चों के लिए परफेक्ट मैच की तलाश करते हैं. अभी तक इस पार्क में कई लोगों के रिश्ते शादी में बदल चुके हैं.
Leave a Comment