divorce mehndi on hands broken heart weighing balance divorce celebration viral video talak wali mehndi – महिला ने तलाक के बाद हाथों पर लगवाई मेहंदी, बनवाया तराजू से लेकर टूटा दिल, लिखवाई अटपटी बातें!

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @mehandibysandhyayadav, संध्या यादव नाम की एक लड़की का अकाउंट है जो एक मेहंदी आर्टिस्ट हैं. संध्या अक्सर मेहंदी लगाने के बाद अपने क्लायंट्स के हाथ का वीडियो और फोटो पोस्ट करती हैं. हाल ही में…और पढ़ें

महिला ने तलाक के बाद हाथों पर लगवाई मेहंदी, बनवाया तराजू से लेकर टूटा दिल!

महिला ने तलाक वाली मेहंदी बनवाकर सभी को चौंका दिया. (फोटो: Instagram/@mehandibysandhyayadav)

शादियां जब मुकम्मल नहीं हो पातीं तो लोग बड़ी आसानी से तलाक ले लेते हैं. तलाक दोनों ही पक्षों के लिए काफी मुश्किल की घड़ी होती है, खासकर महिला के लिए, जिसे लोग बुरी नजरों से देखने लगते हैं. हालांकि, कई औरतें तलाक के बाद खुद को आजाद महसूस करने लगती हैं और उस फीलिंग का जश्न मनाना चाहती हैं. एक महिला ने भी इसी वजह से अपने हाथों पर तलाक वाली मेहंदी लगवाई, जिसमें तराजू से लेकर टूटा दिल बना था. मगर उसने जो बातें लिखवाईं, वो पढ़कर लोग चौंके क्योंकि उन्हें ऐसी हरकतें अटपटी मालूम हो रही थीं.

इंस्टाग्राम अकाउंट @mehandibysandhyayadav, संध्या यादव नाम की एक लड़की का अकाउंट है जो एक मेहंदी आर्टिस्ट हैं. संध्या अक्सर मेहंदी लगाने के बाद अपने क्लायंट्स के हाथ का वीडियो और फोटो पोस्ट करती हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें और फोटोज पोस्ट कीं जो इतनी अटपटी लग रही हैं कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, उन्होंने एक वीडियो डाला है, जिसमें वो एक महिला के हाथों पर तलाक वाली मेहंदी लगाती नजर आ रही हैं.

Related Content

operation sindoor Indian social media users troll Pakistan funny viral tweet Pakistan army trolled – ‘बाप तुम्हारा मोदी है!’ भारतीय फौज ने किया पाकिस्तान के आतंकी कैम्प पर हमला, अब जमकर मौज ले रहे लोग!

PM Modi’s three-nation visit to Europe called off

India Pakistan border with no fencing amazing place : भारत-पाकिस्तान की वो सीमा, जहां नहीं है फेसिंग, नदी पार से बतियाते हैं दोनों देशों के लोग

Leave a Comment