Last Updated:
अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली एक लड़की अंतिम संस्कार में गई, जहां पर उसे नाबालिग लड़का पसंद आ गया. ऐसे में दोनों मिले तो चुपके से उनके बीच गलत सबंध बन गया. इस मामले का जब खुलासा हुआ तो लोगों के होश उड़ गए.

महिला ने अपने गलत संबंध को छुपाने की भी कोशिश की, लेकिन मामला सबके सामने आ गया. (Photo- Facebook)
किसी के मौत पर लोग उसके अंतिम संस्कार में शोक जताने के लिए जाते हैं. लोग परिवार वालों को सांत्वना देते हैं. लेकिन कुछ लोग इस तरह के आयोजन में भी गलत इरादे लेकर पहुंच जाते हैं. बाद में जब इससे जुड़ी सच्चाई सबके सामने आती है, तो हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के फ्लोरिडा में सामने आया, जहां पर एक 20 साल की लड़की अंतिम संस्कार में गई थी. वहां पर उसे एक नाबालिग लड़का पसंद आ गया. ऐसे में लड़की ने अपने से छोटे उम्र के उस लड़के के साथ दोस्ती की और बाद में चुपके से उसके साथ गलत संबंध बनाए. बाद में जब इस मामले का खुलासा हुआ तो लोगों के होश उड़ गए. इस चक्कर में लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है. फ्लोरिडा (Florida) के पाम बीच काउंटी (Palm Beach County) की रहने वाली इस 20 साल की लड़की का नाम आयला गोंजालेज सैलिनस (Ayla Gonzalez Salinas) है.
बताया जाता है कि नवंबर 2024 में एक अंत्येष्टि में आयला की मुलाकात उस नाबालिग लड़के से हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर बातचीत शुरू हो गई. दोनों ने मिलने का फैसला किया और दिसंबर 2024 में इनके बीच कई बार गलत संबंध स्थापित हुए. लेकिन नाबालिग लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग का ये मामला सबके सामने आ गया. महिला के ऊपर नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म का आरोप भी लगा, जिसके बाद जनवरी 2025 में पुलिस कम्प्लेन भी हुआ. शुरुआत में पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और आयला को दोषी पाया. इस बारे में पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय (Palm Beach County Sheriff Office) ने बताया कि लड़का 12 से 16 साल के बीच का था. इस वजह से लड़की को सात गंभीर आरोपों के साथ जेल भेज दिया गया. पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि आयला ने नाबालिग लड़के के साथ अपनी लव स्टोरी को “सही करने” की कोशिश की थी, ताकि बात छिपाई जा सके. सोशल मीडिया पर भेजे गए मैसेज से यह भी खुलासा हुआ कि दोनों के बीच गलत रिश्ता नाबालिग लड़के की पहल पर शुरू हुआ था, लेकिन लड़की को ही दोषी माना गया.

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा, जो अगले दिन जमानत पर छूट गई. (Photo- Facebook)
डब्ल्यूपीईसी (WPEC) द्वारा प्राप्त डॉक्युमेंट्स के अनुसार, आयला पर सात मामलों में अश्लील और कामुक व्यवहार (Lewd or Lascivious Battery) का आरोप लगा. फ्लाहर्टी एंड मेरिफील्ड क्रिमिनल डिफेंस (Flaherty & Merrifield Criminal Defense) ने बताया कि फ्लोरिडा के कानून के मुताबिक इस अपराध की सजा अधिकतम 15 साल तक की जेल हो सकती है. हालांकि, बीते मंगलवार को पाम बीच काउंटी जेल (Palm Beach County Jail) में बंद किया गया, लेकिन बुधवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया. आयला और नाबालिग लड़के के बीच संबंध की खबर सामने आने के बाद से स्थानीय लोग भी हैरान हैं. पुलिस ने बताया कि अंत्येष्टि में हुई इस मुलाकात के बाद शुरुआत में सोशल मीडिया पर दोनों में शुरुआत में सामान्य बातचीत थी, लेकिन जल्दी ही यह रिश्ता गलत दिशा में चला गया. आयला ने शुरू में इन आरोपों से बचने की कोशिश की, लेकिन सबूतों की वजह से उसे जेल जाना पड़ा.
हालांकि, फ्लोरिडा में ऐसी घटनाएं पहली बार नहीं हुई हैं. पिछले साल जुलाई में 34 साल की एलेक्सिस वॉन येट्स (Alexis Von Yates) को अपने 15 साल के सौतेले बेटे के साथ गलत संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस रपट के अनुसार, एलेक्सिस ने दावा किया कि लड़का उनके पति फ्रैंक जैसा दिखता था. इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वहीं, आयला की गिरफ्तारी ने सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय में बहस छेड़ दी है. कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि अंत्येष्टि जैसे मौके पर ऐसी हरकतें कोई कैसे कर सकता है. पुलिस ने बताया कि आयला और नाबालिग के बीच बातचीत के सबूत इतने पुख्ता थे कि मामला जल्द ही कोर्ट तक पहुंच गया. जमानत पर रिहाई के बाद आयला को अब लंबी कानूनी लड़ाई का सामना करना पड़ेगा, जो उसकी ज़िंदगी को और उलझा सकती है. फ्लोरिडा में नाबालिगों के साथ गलत संबंध के मामले कड़े कानूनों के बावजूद सामने आ रहे हैं.
Leave a Comment