Last Updated:
एक वायरल वीडियो में दो छोटे बच्चे शादी के एक्ट में वरमाला डालते दिखे. बच्चों के एक एक्ट को फोटोग्राफर ने अपने तरीके से रियल लुक देने कोशिश की, तो वहीं बच्ची का अंदाज खास तौर पर दिल जीतने वाला था.

बच्चों की मासूमियत ने वीडियो को वायरल कर दिया. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- बच्चों का वरमाला एक्ट वायरल हुआ
- दोनों ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली
- बच्ची के अंदाज ने सभी का दिल जीता
शादी के मौके पर कई तरह की बाते हैं, कुछ खट्टी होती हैं तो कुछ मीठी होते हैं. बच्चों के भी शादी के मौके पर कई किस्से होते हैं. पर किसी की शादी के मौके पर छोटे बच्चे भी वरमाला डालते हैं. ऐसा ही कुछ एक वायरल वीडियो में देखने को मिला है. इसमें एक बच्ची और एक बच्चा (जो शायद 5-6 साल के ही होंगे) एक दूसरे के गले में वरमाला डाल रहे हैं. इसकी बाकायदा फोटो खींची गईं और वीडियो भी बनाया गया. पूरा एक्ट बहुत ही मजेदार और दिल जीतने वाला बन गया है. इसमें खास तौर से बच्ची का अंदाज तो सभी को भा गया.
बच्चों की शादी का एक्ट?
वीडियो में हम देखते हैं. एक शादी के रिसेप्शन के फंक्शन के बाद दो छोटे बच्चे, एक लड़का और एक लड़की हाथ में माला लिए खड़े हैं. बच्चे के हाथ में एक फूल है. तभी बच्ची कहती है कि इसके आप हाथ में पकड़ो. दरअसल वह चाहती है कि बच्चा वरमाला ठीक से पकड़े. सब लोग भी यही कहते सुनाई देते हैं, कि हां हां! एक शख्स बच्चे से फूल ले लेता है.
बच्ची का अनूठा अंदाज
फिर बच्चा पहले बच्ची के गले में वरमाला डालता है. इसके बाद बच्ची भी बहुत ही ध्यान से बच्चे के गले में वरमाला डाली है. इसके बाद बच्चे को एक फूल दिया जाता है और उसे बच्ची को देने के लिए कहा जाता है. इस बीच बच्ची उसे इशारे से बताती है कि उसे बैठ कर फूल देना चाहिए.
Leave a Comment