शादी के वायरल वीडियो की प्लानिंग, दूल्हा-दुल्हन ने फोन पर बताई एक दूसरे को फरमाइश

Last Updated:

दूल्हा-दुल्हन की वायरल वीडियो बनाने की प्लानिंग का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पहले दूल्हा अपने फरमाइश कर बताता है कि वह कैसे रील बना कर वायरल होना चाहता है. इसके बाद दुल्हन भी अपने ख्वाहिशें बताती है. कमेंट्स म…और पढ़ें

द्वारे पर लगी थी बारात, दुल्हे ने दुल्हन को लगाया फोन, बताई एक दूसरे को फरमाइश

दुल्हे ने फोन पर की वायरल रील बनाने की प्लानिंग. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • दूल्हा-दुल्हन की वायरल वीडियो बनाने की प्लानिंग वायरल हुई.
  • दूल्हे ने दी बढ़िया वीडियो बनाने की टिप्स
  • फिर दुल्हन ने भी दिए अपने सुझाव

आपने शादी के वायरल वीडियो बहुत देखे हैं. पर क्या कभी शादी पर दूल्हा दुल्हन की वायरल वीडियो बनाने की प्लानिंग कभी देखी या सुनी है. इस बार हम आपके के लिए ऐसा ही एक वीडियो खोज कर लाए हैं. इसमें दूल्हा बारात लगने से पहले दुल्हन को कॉल कर  बताता है कि वह किस तरह से वायरल वीडियो बनाना चाहता है और इसके लिए वह क्या करेगा और दुल्हन को क्या करना होगा. इतना ही नहीं दुल्हन भी अपनी फरमाइश बाताने से नहीं चूकती है.

पहले दूल्हे की फरमाइश
फोन लगते ही दूल्हा बताता है, “हां बाबू द्वारे लग गई है बारात“ दुल्हन, “आ गए हो?”. दूल्हा फिर शुरू करता है, “ये बोले, जब बारात द्वारे पर लगने लगेगी ना, तो तुम छत में खड़ी रहना, या कि खिड़की से देखना और थोड़ा रो देना, ताकि में रील डाल सकूं कि इसके लिए हमने बहुत इंतजार किया है. और जब एंट्री होगी ना तो नाचते हुए आना,  “मेरे सइंयां सुपरस्टार” और जब जयमाला होगा ना, जब मैं तुम्हारा हाथ पकड़ूंगा और नीचे उतरूंगा तो तुम 50-50 की या 100-100 की गड्डी लिए रहना और 7 बार मेरे उतारना.

तो तुम क्या करोगो?
इस पर दुल्हन पूछती है, “अच्छा तो सब मैं ही करूंगी तो तुम क्या करोगो” इस पर दूल्हा कहता है, “ मैं भी करूंगा ना सुनो तो,  ये वाली रील बहुत वायरल होती है. देखे हैं 3-3 4-4 मिलियन जाती है. अब दुल्हन कहती है, सुनो अब मेरी बात सुनों, जैसे मैं आऊंगी ना, मरे सइंयां सुपरस्टार गाने पर आऊंगी ना तो तुम देख कर एकदम से तड़तड़ा कर रोए देना.” यहां दूल्हा कहता है, “हां, हां मैं वो विक्स ले लिया हूं, थोड़ा थोड़ा आंसू आ जाएगा.”

Related Content

बार-बालाओं को देख मुखिया जी का खुद पर नहीं रहा कंट्रोल, मंच पर चढ़कर करने लगे ऐसा काम कि Video हो गया Viral

BSF to get 16 new battalions, 2 field HQs for Pakistan, Bangladesh borders

ant with deadly venom spread across the usa scientist trigger warning Asian needle ant bizarre news – चींटियों की ऐसी प्रजाति, काट ले तो मर जाए इंसान, यहां बढ़ने लगी आबादी, वैज्ञानिक ने जताई चिंता!

Leave a Comment