beautiful woman gets paid from men to do weird things on camera eating sandwich or scolding voice note bizarre news – महिला की खूबसूरती पर मर मिटते हैं मर्द, बिना कहे भेजते हैं हजारों रुपये, करते हैं अजीबोगरीब डिमांड!

Last Updated:

सैफरन बोसवेल (Saffron Boswell) कुछ दिनों पहले अपने एक बयान की वजह से फेमस हुई थीं. उन्होंने बताया था कि करीब 10 सालों से उन्होंने घर पर खाना नहीं खाया क्योंकि उन्हें खाना बनाना नहीं पसंद है, वो बाहर जाकर ही खान…और पढ़ें

महिला की खूबसूरती पर मर मिटते हैं मर्द, बिना कहे भेजते हैं हजारों रुपये!

महिला को एक बार सिर्फ कैमरे के सामने सैंडविच खाने के पैसे मिले थे. (फोटो: Twitter/saffronmariex)

चाहे मॉडल हों या एक्ट्रेस, उन्हें मॉडलिंग या अभिनय के साथ-साथ खूबसूरत भी दिखना होता है. तभी लोग उन्हें पसंद करते हैं. हालांकि, सिर्फ खूबसूरती उन्हें फीस नहीं दिलवा पाती, उन्हें काम भी करना ही पड़ता है. पर एक महिला तो सिर्फ अपनी खूबसूरती से पैसे कमाती है. वो इतनी सुंदर है कि मर्द उसे देखकर मर मिटते हैं और बिना उसके बोले ही उसे हजारों रुपये भेजने लगते हैं. इसके अलावा कई मर्द उससे अजीबोगरीब चीजें करने की डिमांड करते हैं, जिसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं होता, वो केवल उस लड़की को रोजमर्रा की चीजें करते देखना चाहते हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सैफरन बोसवेल (Saffron Boswell) कुछ दिनों पहले अपने एक बयान की वजह से फेमस हुई थीं. उन्होंने बताया था कि करीब 10 सालों से उन्होंने घर पर खाना नहीं खाया क्योंकि उन्हें खाना बनाना नहीं पसंद है, वो बाहर जाकर ही खाना खाती हैं. पर अब उन्होंने एक ऐसी बात बताई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हुआ जा रहा है.

अजीबोगरीब चीजें करने के मिलते हैं पैसे
सैफरन ने कहा कि मर्द उन्हें अजीबोगरीब चीजें करने के लिए कहते हैं और बदले में पैसे देते हैं. कई बार तो वो बिना बोले ही पैसे दे देते हैं. वो कोई आपत्तिजनक चीजें नहीं, बल्कि काफी आम चीजें करने के लिए सैफरन को पैसे देते हैं. जैसे उन्हें सैंडविच खाते हुए वीडियो बनाकर भेजाना होता है. एक बार एक शख्स ने उनसे सोते हुए वीडियो बनाकर भेजने के लिए पैसे दिए थे. कुछ लोग तो यूं ही उन्हें उनके डिनर, पार्टी या ट्रैवलिंग के लिए पैसे दे देत हैं और बदले में कुछ नहीं चाहते.

1 दिन में कमा लेती है हजारों रुपये
सबसे ज्यादा दाम वो मर्द देते हैं जो उनसे उनके पहने हुए कपड़े मांगते हैं या फिर उनका फोन नंबर मांगते हैं. एक शख्स ने उन्हें 200 डॉलर दिए थे और बदले में गुस्सा करते हुए एक वॉइस नोट की मांग की थी. एक दिन में वो 900 डॉलर (76 हजार रुपये) कमा लेती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि वो 1 साल में अपने मेकअप पर 33 लाख रुपये तक खर्च कर चुकी हैं.

homeajab-gajab

महिला की खूबसूरती पर मर मिटते हैं मर्द, बिना कहे भेजते हैं हजारों रुपये!

Related Content

Bride and Groom Shocking Moments | Wedding Stage Shocking Moment | Aziab Shaadi Ka Video | सुहागरात के लिए बेकरार थी दुल्हन, स्टेज पर ही कपड़े उतारने लगा दूल्हा, शादी का वीडियो वायरल

Conversation on new forces shaping subcontinental geopolitics at The Hindu Huddle

KKR vs RR, IPL 2025: Kolkata keep playoff hopes alive with thrilling win vs RR – Action in images

Leave a Comment