couple left rented flat lives in tent in nature save 1 lakh rupees monthly Arizona usa bizarre news – महंगा पड़ने लगा किराया, पति-पत्नी ने छोड़ा मकान, टेंट में लगे रहने, अब हर महीने करते हैं लाखों की बचत!

Last Updated:

एरिजोना की एमी हॉकिन्स (Aimee Hawkins) 48 साल की हैं और अपने पति के साथ पर्मानेंट कैंपिंग करती हैं. वो दोनों टेंट में रहते हैं और 1 महीने में करीब 1.6 लाख रुपये तक की बचत कर लेते हैं. कपल ने ये फैसला इस वजह से …और पढ़ें

महंगा पड़ने लगा किराया, पति-पत्नी ने छोड़ा मकान, टेंट में लगे रहने!

कपल 18 महीनों से टेंट में रह रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

अक्सर लोग शहरों से निकलकर पहाड़ों पर घूमने जाते हैं और वहां पर होटलों में रुकने की जगह टेंट में रहते हैं. उनके लिए ये कैंपिंग करने का अलग और अनोखा अनुभव होता है. पर अमेरिका के एक कपल ने इस अनुभव को पर्मानेंट तौर पर अपनी जिंदगी में अपना लिया. वो इसलिए क्योंकि अब ये कपल पूरी तरह टेंट में रहने लगा. इन्होंने अपना किराये का घर छोड़ दिया क्योंकि किराया उन्हें महंगा पड़ने लगा था.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार एरिजोना की एमी हॉकिन्स (Aimee Hawkins) 48 साल की हैं और अपने पति के साथ पर्मानेंट कैंपिंग करती हैं. वो दोनों टेंट में रहते हैं और 1 महीने में करीब 1.6 लाख रुपये तक की बचत कर लेते हैं. कपल ने ये फैसला इस वजह से लिया क्योंकि घर का किराया बहुत ज्यादा हो गया था और पैसे देते-देते वो थक चुके थे. अब बीते 18 महीनों से ये कपल ऑफ ग्रिड रह रहा है, यानी कपल शहर से अलग, ग्रामीण इलाके में टेंट लगाकर रहता है. इतने दिनों में उन्होंने करीब 30 लाख रुपये तक की सेविंग कर ली है.

couple live in tent

कपल का दावा है कि उन्होंने 1.6 लाख रुपये 1 महीने में बचा लिए हैं. (फोटो: Facebook/Aimee Hawkins)

कपल ने बचाए लाखों रुपये
महिला ने कहा कि ऐसी आसान जिंदगी की वजह से उनके और पति के पैसे तो काफी बचे हैं, साथ ही उनके जिंदगी जीने का तरीका भी बदल गया है. उनका मानना है कि अब कैनवस के टेंट में रहने से उनकी जिंदगी बेहतर हो गई है. पहले वो 1.6 लाख रुपये में किराया, घर का राशन, बिजली और अन्य चीजों के खर्चे देकर कर्ज में डूबने जैसा महसूस करते थे. उनका मानना है कि कई लोगों को उनकी ऐसी लाइफस्टाइल अजीब लग सकती है मगर उनका मानसिक स्वास्थय भी प्रकृति के नजदीक रहने से सुधर रहा है.

कपल ने गिनाई टेंट में रहने की सबसे बड़ी चुनौती
कपल का कहना है कि टेंट में रहने की कुछ चुनौतियां तो हैं, जैसे वो उन लग्जरी को नहीं जी सकते, जो उन्हें घर में मिलती थी, पर जब उनके पैसे बचने लगे, तो उन्हें उन लग्जरी की याद नहीं आती. पर सबसे बड़ी चुनौती है लोगों का माइंडसेट. लोग उन्हें हेय दृष्टि से देखते हैं. उनका कहना है कि अमेरिका में जीवनयापन करने के लिए महंगाई बढ़ती जा रही है. इस वजह से बहुत से लोग ऐसी लाइफस्टाइल अपना रहे हैं, जिसके तहत वो टेंट में रह रहे हैं, या बस-कारों को अपना घर बना रहे हैं. कपल का कहना है कि वो बहुत लंबे वक्त तक टेंट में नहीं रहेंगे, मगर इसके बाद रहने के जो भी तरीके अपनाएंगे, वो पुराने जैसे नहीं होंगे.

homeajab-gajab

महंगा पड़ने लगा किराया, पति-पत्नी ने छोड़ा मकान, टेंट में लगे रहने!

Related Content

Video: कैसे बनते हैं रंग-बिरंगे दुपट्टे, सामने आया बनाने का अनोखा अंदाज!

Maharashtra sees a surge in COVID cases with 86 new cases reported, 6 dead

आखिरी सांसें गिन रही थी मां, साथ ले जा रही थी परिवार का बड़ा राज, बेटी ने की जबरदस्ती, तब बताया सच!

Leave a Comment