fake mount fuji mountain made in china actually grass hill with white paint artificially made china trolled bizarre news – चाइनीज़ माल निकला ये चीनी पहाड़, घास के टीले पर कर दिया सफेद पेंट, टूरिस्टों को लुभाने का अजीब जुगाड़!

Last Updated:

चीन में एक टूरिस्ट स्पॉट है, जहां दुनिया के प्रसिद्ध पहाड़ की नकल बनाई गई है. इस वजह से लोग इस पहाड़ का और चीनियों का मजाक बना रहे हैं. चीन के हेबई प्रांत में यूनिवर्स फैंटसी लैंड नाम का एक टूरिस्ट स्पॉट बनाया …और पढ़ें

चाइनीज़ माल निकला ये चीनी पहाड़, घास के टीले पर कर दिया सफेद पेंट!

नकली माल की तरह चीन में एक नकली पहाड़ भी बन गया है. (फोटो: Twitter/Byron_Wan)

आपने चाइनीज़ माल के बारे में एक कहावत तो सुनी ही होगी, चले तो चांद तक, वरना शाम तक! भारत में चाइनीज सामान धड़ल्ले से मिल जाता है, उसकी क्वालिटी के बारे में हम सब जानते हैं. कई बार चीनी सामान नकली होते हैं, दूसरे ब्रांड की नकल कर के बेचा जाता है. पर किसी ने नहीं सोचा होगा कि चीनी लोग मोबाइल, ईयरफोन से आगे बढ़कर पहाड़ों को भी नकली बनाकर लोगों के सामने पेश करने लगेंगे. हाल ही में चीन की एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि यहां पर टूरिस्टों को लुभाने के लिए घास के टीले पर सफेद पेंट कर के उसे बर्फ का लुक दे दिया है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार चीन में एक टूरिस्ट स्पॉट है, जहां दुनिया के प्रसिद्ध पहाड़ की नकल बनाई गई है. इस वजह से लोग इस पहाड़ का और चीनियों का मजाक बना रहे हैं. जापान का सबसे ऊंचा पहाड़, माउंट फूजी दुनिया में भी काफी प्रसिद्ध है, ये एक सक्रीय ज्वालामुखी भी है. इसकी ऊंचाई 3776 मीटर है. चीन के हेबई प्रांत में यूनिवर्स फैंटसी लैंड नाम का एक टूरिस्ट स्पॉट बनाया गया है, जहां जापान के माउंट फूजी की नकल को डिजाइन किया गया है.

Related Content

beautiful woman gets paid from men to do weird things on camera eating sandwich or scolding voice note bizarre news – महिला की खूबसूरती पर मर मिटते हैं मर्द, बिना कहे भेजते हैं हजारों रुपये, करते हैं अजीबोगरीब डिमांड!

Delivery executive abducted and killed in Devanahalli

17 साल के लड़के के टच में आई भौजाई, धीरे से बोली- सुनो कमरे में…, फिर रहने लगा मायूस

Leave a Comment