Last Updated:
चीन में एक टूरिस्ट स्पॉट है, जहां दुनिया के प्रसिद्ध पहाड़ की नकल बनाई गई है. इस वजह से लोग इस पहाड़ का और चीनियों का मजाक बना रहे हैं. चीन के हेबई प्रांत में यूनिवर्स फैंटसी लैंड नाम का एक टूरिस्ट स्पॉट बनाया …और पढ़ें

नकली माल की तरह चीन में एक नकली पहाड़ भी बन गया है. (फोटो: Twitter/Byron_Wan)
आपने चाइनीज़ माल के बारे में एक कहावत तो सुनी ही होगी, चले तो चांद तक, वरना शाम तक! भारत में चाइनीज सामान धड़ल्ले से मिल जाता है, उसकी क्वालिटी के बारे में हम सब जानते हैं. कई बार चीनी सामान नकली होते हैं, दूसरे ब्रांड की नकल कर के बेचा जाता है. पर किसी ने नहीं सोचा होगा कि चीनी लोग मोबाइल, ईयरफोन से आगे बढ़कर पहाड़ों को भी नकली बनाकर लोगों के सामने पेश करने लगेंगे. हाल ही में चीन की एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि यहां पर टूरिस्टों को लुभाने के लिए घास के टीले पर सफेद पेंट कर के उसे बर्फ का लुक दे दिया है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार चीन में एक टूरिस्ट स्पॉट है, जहां दुनिया के प्रसिद्ध पहाड़ की नकल बनाई गई है. इस वजह से लोग इस पहाड़ का और चीनियों का मजाक बना रहे हैं. जापान का सबसे ऊंचा पहाड़, माउंट फूजी दुनिया में भी काफी प्रसिद्ध है, ये एक सक्रीय ज्वालामुखी भी है. इसकी ऊंचाई 3776 मीटर है. चीन के हेबई प्रांत में यूनिवर्स फैंटसी लैंड नाम का एक टूरिस्ट स्पॉट बनाया गया है, जहां जापान के माउंट फूजी की नकल को डिजाइन किया गया है.
There’s a fake Mount Fuji at 宇宙思想乐园 (cosmic thought park) in Linqi Valley (林栖谷), Yongqing County (永清县), Langfang (廊坊), Heibei, near Beijing…
left video: what you see in promo videos
right pics and video: what you actually see there
pic.twitter.com/HEPH8o2qL1
— Byron Wan (@Byron_Wan) May 2, 2025
Leave a Comment