man stick qr code on roads ask 10 rupees for RCB good luck in IPL amazing challenge viral video – लड़के ने QR Code चप्पे-चप्पे पर लगाया, RCB के लिए मांगा 10 रुपये चंदा, फिर जो हुआ, उसकी उम्मीद नहीं थी!

Last Updated:

सार्थक सचदेवा 19 साल के हैं और एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल होते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो IPL की RCB टीम को शुभकामनाएं देने के लिए लोगों से 10 …और पढ़ें

लड़के ने QR Code चप्पे-चप्पे पर लगाया, RCB के लिए मांगा 10 रुपये चंदा!

शख्स ने रोड पर विराट कोहली की आरसीबी के लिए क्यूआर कोड चिपका दिया. (फोटो: Instagram/sarthaksachdevva)

इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस साल तो विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है. इस वजह से लोगों के अंदर उम्मीद जागी है कि वो इस साल टूर्नामेंट जीत भी सकती है. हाल ही में एक लड़के ने क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं का फायदा उठाते हुए आरसीबी की परफॉर्मेंस के नाम पर लोगों से 10-10 रुपये चंदा इकट्ठा किया. इसका वीडियो बनाकर उसने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया. आखिर में उसने इतने रुपये कमा लिए, जिसकी उसे उम्मीद भी नहीं थी.

सार्थक सचदेवा 19 साल के हैं और एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल होते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो IPL की RCB टीम को शुभकामनाएं देने के लिए लोगों से 10 रुपये का चंदा मांगने निकले हैं. दरअसल, सार्थक हमेशा खुद को चैलेंज देने वाले वीडियोज बनाते हैं जिसमें वो खुद से खुद को चैलेंज देते हैं और फिर उसे पूरा करते हुए वीडियोज पोस्ट करते हैं.

Related Content

17 साल के लड़के के टच में आई भौजाई, धीरे से बोली- सुनो कमरे में…, फिर रहने लगा मायूस

Government should ensure no innocents are killed: CPI(M) Polit Bureau on Operation Kagar 

Universe can begin to end at any moment scientists explains the process – कभी भी हो सकती है ब्रह्माण्ड खत्म होने की शुरुआत, जानिए कैसे होगा ये!

Leave a Comment