Viral video Boy hit by passenger form fast running train while making reel near track – चलती ट्रेन के बगल में खड़ा होकर रील बना रहा था लड़का, तभी उसके साथ हुआ कुछ ऐसा, लोग बोले मिल गया सबक!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में एक लड़का रेलवे ट्रैक के पास खड़ा होकर वीडियो बना रहा था. तभी तेज चलती ट्रेन से किसी ने उसे मार दिया. कई लोग इसे सही सज़ा मान रहे हैं. तो वहीं कुछ लोगों ने ट्रेन वाली की गल…और पढ़ें

चलती ट्रेन के बगल में खड़ा होकर रील बना रहा था लड़का, तभी उसके साथ हुआ कुछ ऐसा

लड़का ट्रेन के काफी पास खड़ा होकर रील बनवा रहा था. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • लड़का ट्रेन के पास वीडियो बनाते समय घायल हुआ
  • ट्रेन से किसी मुसाफिर ने उसके हाथ पर मारा
  • लोग लड़के को ट्रोल कर रहे हैं, कुछ ने ट्रेन वाले को दोषी ठहराया

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कई तरह के जोखिम उठाते हे. मकसद एक ही होता है, उनकी रील को ज्यादा से ज्यादा व्यूज़ मिल सकें. कई बार तो इस चक्कर में वेवकूफ भरे कदम उठा लेते हैं और इसी चक्कर में ट्रोल हो जाते हैं. ऐसे वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों के ऐसे कमेंट की भरमार हो जाती है जिसमें वे वीडियो बनाने वाले के डांट रहे होते हैं. ऐसा ही वीडियो हमें मिला है जो बहुत छोटा सा है . इसमें एक लड़का एक रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ा है,  पास से तेजी से एक ट्रेन गुजर रही है. वह कैमरे की ओर देख रहा था कि अचानक ट्रेन से कोई शख्स उसके हाथ या पैर पर मार देता है.  इसके बाद लड़का तो हाथ पकड़ कर बैठ जाता है. लोग लड़के को ही ट्रोल कर डालते हैं.

ट्रेन के बहुत पास खड़ा था
वीडियो में लड़का क्या करने वाला था, यह तो पता नहीं लेकिन ट्रेन से किसी का उसे हाथ या पैर मारना साफ बताता है कि वह ट्रेन के कितने पास खड़ा था. बस यही बात खास थी क्योंकि तेजी से आती ट्रेन के इतना पास खड़ा होना एक बड़े हादसे की वजह बन जाता है.  तभी लोगों ने कमेंट सेक्शन में यही कहा कि लड़के को सही सज़ा मिली है. यह तो साफ नहीं है कि लड़का किस तरह की रील बना रहा था, लेकिन  इस बात से अधिकांश लोग सहमत थे कि उसने एक बड़ी गलती की थी.

किस चीज़ से नहीं मारा
ध्यान देने वाली बात ये है कि ट्रेन इतनी तेजी से निकली कि पता ही नहीं चल सका कि किसने लड़के को मारा है, वो तो जब लड़का हाथ पकड़ कर बैठ गया तब समझ में आता है कि उसे ट्रेन का कोई मुसाफिर मार गया. ऐसा भी नहीं उस पर कोई चीज़ गिरकर लगी या फेंक कर मारी गई,  क्योंकि आसपास किसी तरह की कोई चीज़ नहीं गिरी.

Related Content

Photos: Lady Gaga breaks Madonna’s record, captivates 2.5 million fans at free Copacabana Beach concert

Uttarakhand News| Ajab Gajab| Jara Hatke News| सात टीचर्स ने मिलकर पढ़ाया, फिर भी फेल हो गया स्कूल का इकलौता छात्र

Waqf Act usurped minority rights, criticises meeting

Leave a Comment