Last Updated:
बच्चे की मासूमियत भरे वीडियो में वह पढ़ाई के दौरान सांस अटकने की शिकायत करता है. मां बेटे के बीच बहस लंबी हो जाती है. तो वहीं यूजर्स भी कमेंट में इस बहस में उलझ जाता हैं कि बच्चा नौटंकी कर रहा है या उसे प्यार क…और पढ़ें

बच्चे की बातों को कई लोगों नौटंकी करार दिया है. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- बच्चे ने पढ़ाई के दौरान सांस अटकने की शिकायत की
- वीडियो में मां-बेटे की बहस वायरल हो गई
- यूजर्स ने बच्चे की मासूमियत पर अलग-अलग राय दी
सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. उनमें से बहुत से वीडियो समूह में बांटे जा सकते हें. एक तरह के वीडियो बच्चों के भी वायरल होते हैं, जिनमें बच्चों की मासूमियत के कारण भी कई वीडियो वायरल होते हैं. इनमें भी कुछ वीडियो बच्चों की पढ़ाई के समय की गई उनकी मजेदार बातों के होते हैं. ऐसा ही एक वायरल वीडियो है जिसमें एक बच्चा पढ़ते समय अपनी समस्या बताते हुए कह रहा है कि उसकी सांस अटक रही है. बच्चे के मासूम अंदाज ने वीडियो वायरल कर दिया है.
सांस अच्छे से नहीं चल रहा है
वीडियो में बच्चा स्टडी टेबल पर बैठा है, सामने कॉपी और किताबें खुली हैं और वह अपनी मम्मी को रोते हुए समस्या बता रहा है. पहले तो बच्चा कुछ कहता है तो मां कहती है कि जोर से बोलो. इस पर बच्चा बताता है, “मेरा सांस अच्छे से नहीं चल रहा है.” मां ने पूछा, “क्यों?, क्या हो गया तेरे सांस को?” इस पर बच्चा सिसकते हुए कहता है, “मेरा सांस रुक रुक कर अटक रहा है” मां- पढ़ते समय ही अटकता है क्या तेरा सांस, खेलते समय नहीं अटकता क्या? लड़का कहता है कि खेलते समय भी अच्छे से नहीं आता.
लंबी खिंच गई बहस
जब मां पूछती है कि अब क्या करना है? लड़का कहता है, “एक बार पापा को बुलाओ ना” मां पूछती है कि पापा को बुलाने से क्या सांस ठीक हो जाएगा? … फिर मां पूछती है कि रोना किसलिए आ रहा है तुझे. लड़का जवाब देता है, “आप मुझे प्यार नहीं कर रहे. और मेरे यहां (कुहनी पर) बहुत जोर से लग गई.” इस पर मां कहती है कि जब नीचे से गिर गिर कर आता है तब तो दर्द नहीं होता है. लड़का कहता है, गिरने से ही बड़े होते हैं.
Leave a Comment