भीषण गर्मी में देसी जुगाड़, गांववालों ने ढूंढी ऐसी ट्रिक, वीडियो देखकर लोगों ने कहा- ‘क्या दिमाग भिड़ाया है’

Last Updated:

गर्मी में ठंडी हवा का जुगाड़ हर कोई करता है लेकिन शायद ही आपने कभी ऐसी ट्रिक देखी हो. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गांववालों ने ठंडी हवा का धांसू जुगाड़ निकाल लिया है.

भीषण गर्मी में देसी जुगाड़, गांववालों ने ढूंढी ऐसी ट्रिक, देखने वाले दंग!

पेड़ पर पंखा बांधकर चलाया.

सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे वीडियो आपको मिल जाएंगे, जिन्हें वायरल होने के लिए एक दिन भी नहीं लगता. कभी तो इस तरह के वीडियो हंसाने वाले होते हैं, तो कई बार ऐसा भी होता है कि कोई अपने टैलेंट का यहां भरपूर प्रदर्शन करते हैं. ज़रूरी नहीं है कि ये टैलेंट सिर्फ नाचने-गाने या फिर एक्टिंग तक ही सीमित रहे, ये जुगाड़ू टैलेंट भी हो सकता है.

अपने देश में जुगाड़ से चीज़ें बनाने में लोगों का कोई जवाब नहीं है. वो महंगी से महंगी चीज़ का सस्ता विकल्प बना डालते हैं. एक ऐसे ही जुगाड़ू ग्रामीणों का वीडियो इस वक्त चर्चा में है.सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गांववालों ने ठंडी हवा का धांसू जुगाड़ निकाल लिया है.

ग्रामीणों ने ढूंढा ठंडी हवा का जुगाड़
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े से पेड़ की अलग-अलग शाखाओं पर पंखे बंधे हुए हैं और वो चल भी रहे हैं. पेड़ काफी बड़ा है और उसके नीचे बहुत से लोगों ने शरण ले रखी है. लोग इसके नीचे बैठे हुए पंखे की ठंडी हवा का लुत्फ उठा रहे हैं. पंखों को बैटरी या इन्वर्टर से जोड़ा गया है, जिससे वह चल रहे हैं और वहां बैठे लोग आराम से हवा का मजा ले रहे हैं. ऐसा भी हो सकता है कि ये सोलर एनर्जी का भी कमाल हो.

Related Content

Operation Sindoor how military operation names given 10 greatest military operation code names – Operation Sindoor: डेजर्ट स्टॉर्म, रोलिंग थंडर… कैसे तय होता है मिलिट्री ऑपरेशन का नाम? जानिए 10 ऐसे कोड नेम

Birth anniversary of Kanyakaparameswari temple deity celebrated

woman fell in love with sons best friend 18 years younger gets married after divorce with husband bizarre news – पति से हुआ तलाक, बेटों के दोस्त पर आ गया महिला का दिल, 19 साल के लड़के से रचा ली शादी!

Leave a Comment