Last Updated:
गर्मी में ठंडी हवा का जुगाड़ हर कोई करता है लेकिन शायद ही आपने कभी ऐसी ट्रिक देखी हो. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गांववालों ने ठंडी हवा का धांसू जुगाड़ निकाल लिया है.

पेड़ पर पंखा बांधकर चलाया.
सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे वीडियो आपको मिल जाएंगे, जिन्हें वायरल होने के लिए एक दिन भी नहीं लगता. कभी तो इस तरह के वीडियो हंसाने वाले होते हैं, तो कई बार ऐसा भी होता है कि कोई अपने टैलेंट का यहां भरपूर प्रदर्शन करते हैं. ज़रूरी नहीं है कि ये टैलेंट सिर्फ नाचने-गाने या फिर एक्टिंग तक ही सीमित रहे, ये जुगाड़ू टैलेंट भी हो सकता है.
अपने देश में जुगाड़ से चीज़ें बनाने में लोगों का कोई जवाब नहीं है. वो महंगी से महंगी चीज़ का सस्ता विकल्प बना डालते हैं. एक ऐसे ही जुगाड़ू ग्रामीणों का वीडियो इस वक्त चर्चा में है.सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गांववालों ने ठंडी हवा का धांसू जुगाड़ निकाल लिया है.
ग्रामीणों ने ढूंढा ठंडी हवा का जुगाड़
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े से पेड़ की अलग-अलग शाखाओं पर पंखे बंधे हुए हैं और वो चल भी रहे हैं. पेड़ काफी बड़ा है और उसके नीचे बहुत से लोगों ने शरण ले रखी है. लोग इसके नीचे बैठे हुए पंखे की ठंडी हवा का लुत्फ उठा रहे हैं. पंखों को बैटरी या इन्वर्टर से जोड़ा गया है, जिससे वह चल रहे हैं और वहां बैठे लोग आराम से हवा का मजा ले रहे हैं. ऐसा भी हो सकता है कि ये सोलर एनर्जी का भी कमाल हो.
थारे गांव वाले इतने तेज है …….जो ये कर के दिखाये….. दिमाग है कुछ भी कह लो……. pic.twitter.com/ZVphzbFkLV
— Renu Yadav (@renuy305) April 30, 2025
Leave a Comment