मायके से अचानक आ गई बीवी, दरवाजा खोलते ही रोमांटिक हुआ पति, आंखें बंद कर दे डाला धोखा!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक धोखेबाज पति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला पुराना है लेकिन इस धोखेबाजी के वीडियो ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी है.

मायके से अचानक आई बीवी, दरवाजा खोलते ही रोमांटिक हुआ पति, दे डाला धोखा!

धोखेबाज पति का कारनामा हुआ वीडियो में कैद (इमेज- फाइल फोटो)

पति और पत्नी का रिश्ता प्यार से अधिक विश्वास और भरोसे पर टिका होता है. अगर ये भरोसा टूट जाए तो शादी को टूटने में ज्यादा समय नहीं लगता. धोखा देने वाला पार्टनर अक्सर खुद को स्मार्ट समझता है. उसे लगता है कि वो इतना होशियार है कि आसानी से अपनी धोखबाजी छिपा जाएगा. लेकिन पाप का घड़ा एक ना एक दिन भरकर फूट जाता है. और जब ये फूटता है तब रिश्ते को अपने साथ चकनाचूर कर देता है. सोशल मीडिया पर ऐसे धोखेबाजी के सबूत दिखाते कई वीडियो शेयर किए जाते हैं.

हाल ही में एक धोखेबाज पति का ऐसा ही वीडियो शेयर किया गया. इसे एक घर के बाहर रिकॉर्ड किया गया, जहां एक महिला अपने पति की धोखेबाजी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए आई. लेकिन पति ने उसे अपनी बांहों में ऐसे जकड़ा कि लाख कोशिशों के बाद भी वो छूट नहीं पाई. लेकिन ये प्यार रोमांस में नहीं किया जा रहा था. शख्स को अपनी धोखेबाजी के सबूत को भगाना था. इस कारण ही उसने अपनी पत्नी को बांहों में कसकर जकड लिया था. लेकिन उसके घर के पास ही रहने वाले एक शख्स ने इसका सबूत अपने फोन में कैद कर लिया, जिसके बाद ये रिश्ता ज्यादा दिन चल नहीं पाया.

मायके से अचानक आई बीवी
वायरल हो रह इस वीडियो को एक घर के बाहर रिकॉर्ड किया गया. इसमें पहले एक महिला को घर के दरवाजे पर खड़े होकर नॉक करते देखा गया. थोड़ी देर बात अंदर से एक मर्द निकला और उसने महिला को गले से लगा लिया. पता चला कि महिला उस शख्स की पत्नी थी और अपने अकेले पति को सरप्राइज देने के लिए अचानक ही आई थी. लेकिन शख्स ने उसे अपनी बांहों में जकड लिया और घर के बाहर ही उसे प्यार करने लगा. महिला अंदर जाने की कोशिश करती रही लेकिन शख्स ने उसे बेहद मजबूती से जकड़ा हुआ था.

Related Content

Birth anniversary of Kanyakaparameswari temple deity celebrated

woman fell in love with sons best friend 18 years younger gets married after divorce with husband bizarre news – पति से हुआ तलाक, बेटों के दोस्त पर आ गया महिला का दिल, 19 साल के लड़के से रचा ली शादी!

Operation Sindoor backed by Left parties, call for diplomatic efforts to prevent escalation

Leave a Comment