boy shows sister tilak dahej from ac to fridge bed and sofa people says sasurawale bhikhari hain viral video – ‘ससुराल वाले अखंड भिखारी हैं!’ लड़के ने दिखाया बहन के तिलक का सामान, बिस्तर से AC तक दहेज में सब मौजूद

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @manusinghvlogs1999 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक बच्चा, अपनी बड़ी बहन के तिलक में जाने वाला सामान वीडियो में दिखाता है और वो एक-एक कर बताता है कि उन सामानों में क्या-क्…और पढ़ें

'ससुराल वाले अखंड भिखारी हैं!' लड़के ने दिखाया बहन के तिलक का सामान!

बहन के तिलक में जाने वाला था दहेज का सामान, लड़के ने बना लिया व्लॉग. (फोटो: Instagram/@manusinghvlogs1999)

समाज में जैसे-जैसे परिवर्तन आ रहा है, वैसे-वैसे शादी-विवाह से दहेज की प्रथा भी खत्म होती जा रही है. लोगों को समझ आ रहा है कि दहेज एक अभिशाप है जो लड़की के परिवारवालों के ऊपर बोझ है. हालांकि, बहुत से लोग आज के वक्त में भी अपनी घटिया मानसिकता से निकल नहीं पा रहे हैं, वो आज भी दहेज प्रथा में यकीन रखते हैं और लड़कीवालों पर दहेज देने के लिए इतना दबाव बनाने लगते हैं कि लड़की के परिवारवाले कर्ज में डूब जाते हैं. हाल ही में एक लड़के ने अपनी बहन के तिलक का सामान दिखाया, जिसमें बिस्तर से लेकर एसी तक सब कुछ मौजूद था. इसे देखकर लोगों ने कहा- ‘ससुराल वाले अखंड भिखारी हैं!’

इंस्टाग्राम अकाउंट @manusinghvlogs1999 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक बच्चा, अपनी बड़ी बहन के तिलक में जाने वाला सामान वीडियो में दिखाता है और वो एक-एक कर बताता है कि उन सामानों में क्या-क्या चीजें मौजूद हैं. वीडियो बिहार का है. वीडियो में लड़का बोलता है कि उसकी दीदी का तिलक है, और ये सारा सामान वहीं पर जाने वाला है.

Related Content

यहां रुपए नहीं, ‘राम नाम’ की संपत्ति जमा होती है; अब तक 55 करोड़ बार लिखा गया भगवान का नाम

Clashes erupt during Congress march to Kannur Collectorate demanding Kerala CM’s resignation

Family fought for survival in 2000 year old city house destroyed by volcano – पुराने शहर की खुदाई में मिला मकान, सामने आई घर के लोगों के संघर्ष की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी!

Leave a Comment