Man changes name twice again applies but rejected : ‘गुड लक’ के चक्कर में बार-बार नाम बदलता था लड़का, अधिकारियों ने भगाया!

Last Updated:

इंसान की पहचान उसके नाम से होती है. यही वजह है कि लोग अपने नाम से खासा प्यार करते हैं. हालांकि आज हम आपको जिस लड़के की कहानी बताने जा रहे हैं, उसे अपने नाम से कोई प्यार नहीं है और वो इसे बार-बार बदलता रहता है.

'गुड लक' के चक्कर में बार-बार नाम बदलता था लड़का, अधिकारियों ने भगाया!

लड़के ने दो बार बदल लिया नाम.

जब इस दुनिया में जन्म लेते हैं, तो हमारे माता-पिता हमारे लिए एक नाम चुनते हैं. यही नाम हमारे साथ ज़िंदगीभर रहता है और यही हमारी पहचान होता है. समाज में लोग हमें सबसे पहले हमारे नाम से ही पहचानना शुरू करते हैं. जो चीज़ हमारे लिए इतनी महत्वपूर्ण है, उसके साथ कोई कैसे खिलवाड़ कर सकता है. हालांकि पड़ोसी देश चीन में एक ऐसा लड़का भी है, जिसने अपने नाम को मज़ाक बना रखा है.

आमतौर पर लोग अपने नाम से खासा प्यार करते हैं. पर आज हम आपको जिस लड़के की कहानी बताने जा रहे हैं, उसे अपने नाम से कोई प्यार नहीं है और वो इसे बार-बार बदलता रहता है. वो अपने नाम से संतुष्ट ही नहीं हो पा रहा है और हर बार कुछ न कुछ बहाना बनाकर इसे बदलने की एप्लिकेशन डाल देता है.

नाम से है लड़के को दिक्कत
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के रहने वाले 23 साल के लड़के की अलग ही दिक्कत है. उसका कहना है कि उसका नाम इतना बेकार है कि उसे नौकरी नहीं मिल पा रही. मज़े की बात ये है कि वो पहले ही दो बार अपना नाम बदलवा चुका है लेकिन अब भी संतुष्ट नहीं है. हेनान प्रोविंस के जु युनफेइ नाम की जगह पर पैदा हुए इस लड़के को अपना पहला नाम पसंद नहीं था क्योंकि ये आम था. गांव में दूसरे आदमी का भी यही नाम था. ऐसे में उसने अपना नाम बदलकर Zhu Que Xuan Wu Chi Ling रख लिया. ऐसा उसने सौभाग्य के चक्कर में किया था.

अधिकारियों ने इस बार लौटाया
इस नए नाम से भी ज्यादा दिन खुश नहीं रहा, उसे नौकरी नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में उसने अपनी मां के सरनेम को जुड़वाकर अपना नाम Zhou Tian Zi Wei Da Di करा लिया. ये नाम उसे थोड़ा अलग लगता था. इसी बीच उसका मन फिर बदल गया और वो तीसरी बार अपना नाम बदलवाने अधिकारियों के पास पहुंच गया. इस बार उसे उन्होंने भगा दिया और कहा कि वो लोगों को गुमराह कर रहा है. इस बार वो 48 कैरेक्टर का नाम रखना चाहता था, लेकिन उसकी एप्लिकेशन रद्द कर दी गई.

homeajab-gajab

‘गुड लक’ के चक्कर में बार-बार नाम बदलता था लड़का, अधिकारियों ने भगाया!

Related Content

Opposition formed opportunistic alliance out of frustration of repeated failures: DMK president Stalin

boy shows sister tilak dahej from ac to fridge bed and sofa people says sasurawale bhikhari hain viral video – ‘ससुराल वाले अखंड भिखारी हैं!’ लड़के ने दिखाया बहन के तिलक का सामान, बिस्तर से AC तक दहेज में सब मौजूद

Pregnant woman walks in with twins in breech position; Telangana Healthcare workers pull off rare normal delivery

Leave a Comment