muslim family print wedding card write funny thing on top for guest jinki abhi dukaan tooti hai viral shaadi ka card – मुस्लिम परिवार ने छपवाया शादी का कार्ड, नाम की जगह लिखी ऐसी बात, लोग बोले- ‘कार्ड दिया है या जूता!’

Last Updated:

इस कार्ड में मेहमान के नाम वाली जगह पर ऐसी चीज़ लिखी गई है, जिसे पढ़कर लोग काफी हैरान हो रहे हैं. फेसबुक अकाउंट SK Maan पर हाल ही में एक शादी का कार्ड पोस्ट किया गया है. इस कार्ड की तारीख से पता चल रहा है कि ये…और पढ़ें

मुस्लिम परिवार ने छपवाया शादी का कार्ड, नाम की जगह लिखी ऐसी बात!

शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. (फोटो: Facebook)

घर में शादी हो तो घरवालों को इस बात का सबसे ज़्यादा ध्यान देना पड़ता है कि कहीं वो किसी मेहमान को भूल ना जाएं. इस वजह से लोग मेहमानों की लिस्ट तैयार कर लेते हैं और फिर उनके नाम कार्ड के ऊपर लिखते हैं. पर कई बार कार्ड के ऊपर इतनी विचित्र चीज़ें लिखी नजर आ जाती हैं कि वो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती हैं. हाल ही में ऐसा ही एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम शादी का कार्ड नजर आ रहा है. ये एक वायरल कार्ड है, इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इसके सही होने का दावा नहीं करता. पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया- “ये कार्ड दिया है या जूता, कौन हैं ये, कहां से आए हैं ये!”

इस कार्ड में मेहमान के नाम वाली जगह पर ऐसी चीज़ लिखी गई है, जिसे पढ़कर लोग काफी हैरान हो रहे हैं. फेसबुक अकाउंट SK Maan पर हाल ही में एक शादी का कार्ड पोस्ट किया गया है. इस कार्ड की तारीख से पता चल रहा है कि ये कार्ड इसी साल अप्रैल में हुई एक शादी का है. ये हरियाणा के नूह जिले में किसी मुस्लिम परिवार के घर होने वाली शादी का कार्ड है.


शादी का मजेदार कार्ड वायरल
शादी की तारीख 27 अप्रैल 2025 लिखी गई है और दूल्हे का नाम राकिब खान है जो एक इंजीनियर हैं जबकि उनकी होने वाली दुल्हन का नाम तरन्नुम बानो है. कार्ड फजल रहीम कॉन्ट्रैक्टर की ओर से छपा है, जो शायद दूल्हे के पिता होंगे. अब आते हैं कार्ड की मुख्य बात पर, जिस वजह से ये वायरल हो रहा है. जहां मेहमान का नाम लिखा जाता है, उस जगह पर 3 अलग-अलग लोगों का नाम लिखा है. सबसे पहला नाम है मुस्तकीन, उसके आगे लिखा है- काला सरपंच, जिनकी अभी दुकान टूटी है. दूसरा नाम है सलीम, उसके आगे लिखा है जेवत, जाहुल का पड़ोसी और तीसरा नाम है जाहुल, सलीम का पड़ोसी. यानी एक ही कार्ड में सबको निपटा दिया और साथ में पहचान के लिए बड़ी विचित्र बातें लिखी गई हैं.

पोस्ट हो रहा है वायरल
इस पोस्ट को 800 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और कुछ लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये सिर्फ मजाक के तौर पर लिखा गया है. एक यूजर का नाम सलीम है, उसने रिप्लाई करते हुए लिखा कि सलीम वो है और दुकान उसके दोस्त की टूटी है. एक ने कहा कि पड़ोसी को भी बुला रहे हैं क्या!

homeajab-gajab

मुस्लिम परिवार ने छपवाया शादी का कार्ड, नाम की जगह लिखी ऐसी बात!

Related Content

‘हफ्ते में एक बार नहाता था, साथ रहना मुश्किल था’, प्रेमी की ‘बदबू’ नहीं हुई बर्दाश्त, छोड़कर भाग गई प्रेमिका!

KSEB’s hydel push stirs fresh concerns

GT vs MI, IPL 2025: Gujarat come on top in rain-affected slug fest – Action in Images

Leave a Comment