Last Updated:
भारत में जुगाड़ की अनोखी मिसाल एक वायरल वीडियो में देखने को मिली. इसमें एक ट्रक का आगे का हिस्सा भैंसगाड़ी से जुड़ा दिखा. पहले तो लग रहा था कि कोई पूरा ट्रक ही रिवर्स में पीछे जा रहा है. लेकिन ट्रक का आगे का हि…और पढ़ें

ट्रक को इस तरह से खींचना हैरान कर गया. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- भारत में जुगाड़ की अनोखी मिसाल वायरल वीडियो में दिखी
- ट्रक का आगे का हिस्सा भैंसगाड़ी से जुड़ा था
- वीडियो में कई लोगों ने भैंस को यमराज की भैंस कहा
भारत जुगाड़ का देश है. यहां ऐसी ऐसी जुगाड़ देखने को मिलती हैं कि दुनिया के लोगों को होश उड़ जाएं. कई बार कोई साधारण सी जुगाड़ भी लोगों को दिमाग हिला देती है. सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की जुगाड़ के वीडियो शेयर किए जाते हैं. पर कई बार मामला बहुत ही अजीबोगरीब हो जाता है. ऐसा ही कुछ एक वायरल वीडियो में देखने को मिला जिसमें पीछे की ओर जाते एक ट्रक के आगे का हिस्सा दिखता है. लेकिन कुछ ही सेकेंड में जब असलियत दिखती है तो या तो हैरानी होगी या फिर हंसी छूट जाएगी. पता चलता है कि गाड़ी असल में पीछे नहीं आगे की ओर जा रही है.
गाड़ी तो आगे चल रही है
वीडियो को खास तरह से ऐसे बनाया गया है जिससे शुरू में ट्रक का आगे का ही हिस्सा दिखाई दे. लेकिन एक दो सेकेंड में ही हमें जब ट्रक के पीछे का हिस्सा दिखता हैं तब हमारे सामने कुछ और सच्चाई खुलती है. असल में ट्रक के आगे का हिस्सा एक बैलगाड़ी या सही शब्दों में कहें तो भैंसगाड़ी से जुड़ा होता है. और इस ट्रक में तो इंजन ही नहीं होता. इसका बोनट पूरा खुला और खाली दिखता है.
भैसगाड़ी है ये?
कुल मिला कर हम देखते हैं कि यह एक भैंस गाड़ी है जो ट्रक के आगे के हिस्से के घसीट कर ले जा रही है. ट्रक के आगे के टायर को बैलेंस करने के काम भैंस के जिम्मे है. ऐसा लग रहा है कि किसी कबाड़ हो चुके ट्रक की आगे की बॉडी को भैंसगाड़ी से ले जाया जा रहा है.वीडियो भारत के किसी हिंदी भाषी राज्य का है.
Leave a Comment