Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की के जानू (Boyfriend) ने फोन दिया, जिससे वो रात में बातें करती थी. लेकिन घर वालों की नजर से बचने के लिए दिन में फोन का ऐसा इस्तेमाल करती थी, जिसे देखकर हैरानी होगी.

जब लड़के-लड़की प्यार में होते हैं, तो एक-दूसरे के साथ घूमना-फिरना और बातें करना बहुत अच्छा लगता है. लेकिन जमाने में कई ऐसे लोग भी होते हैं, जिन्हें इनका प्यार पसंद नहीं आता. ऐसे में प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से छुप-छुपाकर मिलने की कोशिश करते हैं. यहां तक फोन पर बातचीत भी चुपके से ही होता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा. शायद लड़की के जानू ने गिफ्ट में उसे मोबाइल फोन दिया. ऐसे में प्रेमिका सबकी नजरों से बचकर रात में ही फोन पर बात करती होगी. लेकिन दिन में मोबाइल का वो गजब ही तरीके से इस्तेमाल करती थी. लोगों को अंदाजा भी नहीं होगा कि वो अपने बालों में मोबाइल छुपाई है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को गुरुदेव शर्मा नाम के शख्स ने शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रही लड़की कौन है, उसका क्या नाम है? इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन वीडियो का कैप्शन है, ‘प्यार करने वाले कभी डरते नहीं.’ इस वीडियो में प्रेमी से गिफ्ट मिले मोबाइल के साथ एक लड़की नजर आ रही है. शायद रात में ही प्रेमिका अपने लवर से बात करती होगी, क्योंकि दिन के उजाले में वो इस फोन का इस्तेमाल बाल का जूड़ा बनाने में कर रही है. वीडियो देखा जा सकता है कि बात होने के बाद लड़की छोटे कीपैड वाले मोबाइल को अपने बालों के बीच छुपाने की कोशिश करती है. वो उस मोबाइल को बालों के अंदर छुपा देती है और फिर बालों को बांध लेती है. लड़की इस तरह से मोबाइल छुपाती है, जिसे देखकर अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है.
Leave a Comment