girl sell clipped toe nails to strangers online earn 42 thousand rupees viral video weird news – पैर के नाखून काटकर बेचती है लड़की, एक बार में कमा लेती है 42 हजार रुपये, ग्राहक हैं बाप की उम्र के लोग!

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर विवियन (@getrealvivian) के अकाउंट को यूं तो 5 हजार लोग ही फॉलो करते हैं, मगर उनकी रील्स खूब वायरल होती हैं. कारण है उनका अजीबोगरीब बिजनेस आइडिया. वो अपने रील्स में अपने बिजनेस आइडिया के बारे मे…और पढ़ें

पैर के नाखून काटकर बेचती है लड़की, एक बार में कमा लेती है 42 हजार रुपये!

लड़की पैर के नाखून काटकर उसे बेच देती है. (फोटो: Instagram/@getrealvivian)

आजकल पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है, बस आपको कमाने के तरीकों के बारे में पता होना चाहिए. बहुत से लोग जीवनभर घिसते रहते हैं, मेहनत करते हैं, तब जाकर वो इतने रुपये कमा पाते हैं कि आराम की जिंदगी जी सकते हैं. मगर कुछ लोग पैसे कमाने के ऐसे तरीके खोज निकालते हैं कि कम मेहनत में उन्हें ज्यादा फायदा हो जाता है. ऐसा ही एक लड़की ने भी किया. ये लड़की अपने पैर के नाखूनों को बेचकर पैसे कमाती है. एक बार में इसने 42 हजार रुपये तक कमा लिए और चौंकाने वाली बात ये है कि उसके खरीदार किसी के पिता होते हैं, यानी बाप की उम्र के लोग रहते हैं.

इंस्टाग्राम यूजर विवियन (@getrealvivian) के अकाउंट को यूं तो 5 हजार लोग ही फॉलो करते हैं, मगर उनकी रील्स खूब वायरल होती हैं. कारण है उनका अजीबोगरीब बिजनेस आइडिया. वो अपने रील्स में अपने बिजनेस आइडिया के बारे में बताती हैं. दरअसल, विवियन अपने पैर के नाखून काटकर लोगों को बेचती हैं. उनके नाखूनों को करीब 500 डॉलर (42 हजार रुपये) तक में खरीदा जाता है. एक वायरल वीडियो में उन्होंने दिखाया कि वो कैसे पैर के नाखून नेल कटर से काटती हैं, फिर उसे एक पैकेट में भरती हैं और फिर फीट फाइंडर नाम की एक वेबसाइट पर बेच देती हैं.

Related Content

Tomb excavation led to mysterious pink wall experts says its door of hell – 4400 साल पुरानी कब्र की हो रही थी खुदाई, अंदर मिली गुलाबी दीवार, एक्स्पर्ट बोले- नर्क का है दरवाज़ा!

Kashmir calm, but fear is palpable among the locals

Do You Know 7 Hindu temples which are very famous in Pakistan worship is done with great enthusiasm

Leave a Comment