Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला बताती है कि उसके पति को एक बेटा चाहिए था. वो भी इस मामले में मदद कर रही थी. लेकिन सपना पूरा करने के चक्कर में महिला ने इतनी सारी बेटियां पैदा कर दीं. जानिए क्या पति का ख्वाब पूर…और पढ़ें

सोशल मीडिया पर अक्सर कई लोग अपनी फैमिली से जुड़े सीक्रेट शेयर करते रहते हैं. इनमें से कोई अपनी लवस्टोरी शेयर करता है, तो कोई शादी के बाद की जिंदगी के बारे में बतलाता है. कई लोग तो शादी के ठीक बाद सुहागरात तक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं. लेकिन आज हम आपको इन सबसे अलग एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर हैरान हो जाएंगे. आप सोचेंगे कि विदेशों में तो बेटे-बेटी में अंतर नहीं होता, फिर ऐसी मारा-मारी क्यों? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला ने बताया है कि उसके पति को एक बेटे की ख्वाहिश थी. ऐसे में महिला अपने पति के ख्वाब को पूरा करने में जुट गई. महिला ने एक के बाद कई बेटियों को पैदा कर दिया.
महिला का नाम ऑब्री जोनस (Aubree Jones) है, जबकि उसके पति का नाम जोशुआ जोनस (Joshua Jones) है. अमेरिका की रहने वाली ऑब्री ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि उसके पति की इच्छा एक बेटे की थी. मैं उसकी भावना समझ गई. लेकिन वीडियो में नजारा कुछ और ही देखने को मिलता है. बेटे की ख्वाहिश में ऑब्री की एक के बाद एक पांच बेटियां पैदा हो गईं. लेकिन वो परेशान नहीं हुईं और पति के ख्वाब को पूरा करने में मदद करती रहीं. आखिरकार इन दोनों का सपना पूरा हुआ और छठवीं संतान के रुप में इनके घर बेटे ने जन्म लिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑब्री पहले एक कपड़ा रखती हैं, जिसके बाद बारी-बारी से उनकी बेटियां उसे उठाती जाती हैं. आखिर में नन्हा से बच्चा बैठा नजर आता है. वाकई में यह वीडियो मजेदार है.
Leave a Comment