India attacks on terror camps in pakistan op sindoor : भारत के हमले से सदमे में पाकिस्तान, सोशल मीाडिया पर किए झूठे दावे

Last Updated:

मैदान पर भारतीय सेना के धुआंधार ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना सदमे में है. ऐसे में पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर ये झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं कि उन्होंने हिंदुस्तानी चौकियां नष्ट कर दी हैं. इस पर भारत ने फ…और पढ़ें

बाज़ नहीं आ रहे पाकिस्तानी, झूठी तस्वीरों से फैला रहे झूठ, जानिए फैक्ट

झूठी खबरें फैला रहा है पाकिस्तान. (Credit- X/PIB)

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के लगभग 14 दिन बाद पाकिस्तान को सीमा पर जवाब दिया है. मंगलवार-बुधवार के बीच आधी रात को हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में टेरर कैंप्स के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हवाई कार्रवाई की है. भारत ने लक्ष्य बनाकर हमले किए और पाकिस्तान में हाहाकार मच गया. हमले किए जाने के तुरंत बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर यह दावा किया जाने लगा कि उनकी सेना ने मोर्टार और गोलीबारी का इस्तेमाल करके भारतीय सेना की दो चौकियों को नष्ट कर दिया.

मैदान पर भारतीय सेना के धुआंधार ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना सदमे में है. ऐसे में पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर ये झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. इस पर भारत ने फैक्ट के साथ उनका मुंह बंद किया है. पीआईबी द्वारा इन रिपोर्टों का फैक्ट चेक करने के बाद पाया गया कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई की खबरें पूरी तरह से फर्ज़ी हैं.

झूठ फैला रहा है पाकिस्तान
पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक वाली पोस्ट में साफ कहा- शेयर किया गया वीडियो पुराना है और भारत का नहीं है. ये साल 2024 में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुई सांप्रदायिक झड़पों का वीडियो है.

Related Content

4 बीवियां घर पर, फिर भी 72 हूरों की तलब, पाकिस्तानी मौलाना का रंगीन मिज़ाज देख पब्लिक बोली- ‘बेशरम’

AP PTD employees union oppose relocation of credit co-operative society office

India goes on dark mode as blackouts take over Delhi, other cities | Pics

Leave a Comment