India Pakistan border with no fencing amazing place : भारत-पाकिस्तान की वो सीमा, जहां नहीं है फेसिंग, नदी पार से बतियाते हैं दोनों देशों के लोग

Last Updated:

यूं तो भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव हमेशा ही बना रहता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि LoC का एक इलाका ऐसा भी है, जहां दोनों मुल्कों के बीच कोई कंटीली बाड़ तक नहीं है. यहां दोनों मुल्कों के लोग एक-दूसरे स…और पढ़ें

भारत-पाकिस्तान की वो सीमा, जहां नहीं है फेसिंग, बतियाते हैं दोनों देशों के लोग

बिना फेंसिंग वाला भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर. (Credit- Wikimedia Commons)

भारत और पाकिस्तान एक ही ज़मीन के दो टुकड़े हैं. हालांकि पाकिस्तान के आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहने की वजह से दोनों देशों के बीच तनाव बना रहता है. हाल ही में पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन कुछ ज्यादा ही बढ़ गई. इसका जवाब भी भारत ने आतंकी ठिकानों को तबाह करके दे दिया. भारत में ज्यादा आतंकियों की एंट्री पीओके के सीमाई इलाकों से होती है. हालांकि PoK का एक इलाका ऐसा भी है, जहां कोई फेंसिंग नहीं लगाई गई है.

यूं तो भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव हमेशा ही बना रहता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि LoC का एक इलाका ऐसा भी है, जहां दोनों मुल्कों के बीच कोई कंटीली बाड़ तक नहीं है. यहां दोनों मुल्कों के लोग एक-दूसरे से बातें कर सकते हैं. उनके नाम पूछते हैं, एक-दूसरे को ग्रीट करते हैं और फिर टाटा-बाय-बाय करके चले जाते हैं.

यहां पर नहीं लगी है कोई कंटीली तार
पाकिस्तान और भारत की सीमा पर एक ऐसी जगह है, जहां दोनों देशों के लोग घूमने आते हैं. ये जगह है किशनगंगा नदी के किनारे, जिसे भारत में इस नाम से तो पाकिस्तान में नीलम नदी के नाम से जाना जाता है. ये झेलम नदी की एक उपनदी है, इसके प्रवाह मार्ग का कुछ हिस्सा पाकिस्तान के अवैध कब्ज़े वाले कश्मीर में है. सोनमर्ग शहर के पास ये नदी कृशनगर झील से शुरू होती है. बदोआब गांव के पास द्रास से आने वाली एक उपनदी इसमें मिल जाती है. कुछ दूर तक नियंत्रण रेखा के साथ-साथ चलकर ये गुरेज के पास PoK के गिलगित-बाल्टिस्तान इलाके में दाखिल हो जाती है. इसके कुल 245 किलोमीटर के मार्ग में से 50 किलोमीटर भारतीय नियंत्रण वाले इलाके में आता है.

दोनों देशों के लोग कर लेते हैं बात
सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो भी वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग इस पार से उस पास खड़े लोगों से बात कर लेते हैं. किशनगंगा और नीलम नदी के बीच कोई फेंसिंग नहीं है, ऐसे में इस किनारे से जब लोग आवाज़ देते हैं, तो दूसरे छोर पर खड़े लोग इसका जवाब भी देते हैं. एक दूसरे को हाथ हिलाकर ग्रीट भी करते हैं और बाय भी करते हैं.

homeworld

भारत-पाकिस्तान की वो सीमा, जहां नहीं है फेसिंग, बतियाते हैं दोनों देशों के लोग

Related Content

महंगे कपड़े, बढ़िया मेकअप, फिर कचरा बीनने निकल जाती है महिला, पति को भी सिखाकर किया तैयार!

Shelling by Pakistani troops in J&K’s Kupwara

Tomb excavation led to mysterious pink wall experts says its door of hell – 4400 साल पुरानी कब्र की हो रही थी खुदाई, अंदर मिली गुलाबी दीवार, एक्स्पर्ट बोले- नर्क का है दरवाज़ा!

Leave a Comment