Last Updated:
सोशल मीडिया पर भारतीय जमकर पाकिस्तानियों को, पाकिस्तानी आर्मी को ट्रोल कर रहे हैं. एक इंडियन यूजर ने तो लिखा- “घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है, भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है!”

सोशल मीडिया पर जमकर लोग पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं. (फोटो: Twitter/@DeepakBadhgujj2)
भारत ने पाकिस्तान को एक रात में बता दिया कि बाप, बाप होता है और बेटा, बेटा. भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 आतंकी कैंपों को उताड़ दिया. इस मौके पर सोशल मीडिया पर भी एक जंग छिड़ी है जिसमें भारतीय ही जीतते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय जमकर पाकिस्तानियों को, पाकिस्तानी आर्मी को ट्रोल कर दे रहे हैं. एक इंडियन यूजर ने तो लिखा- “घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है, भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है!”
घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है,
भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है। #OperationSindoor pic.twitter.com/aqWHYL5zcw— km.priya (@PriyaKumar0001) May 7, 2025
Leave a Comment