operation sindoor Indian social media users troll Pakistan funny viral tweet Pakistan army trolled – ‘बाप तुम्हारा मोदी है!’ भारतीय फौज ने किया पाकिस्तान के आतंकी कैम्प पर हमला, अब जमकर मौज ले रहे लोग!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर भारतीय जमकर पाकिस्तानियों को, पाकिस्तानी आर्मी को ट्रोल कर रहे हैं. एक इंडियन यूजर ने तो लिखा- “घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है, भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है!”

भारतीय फौज ने किया पाकिस्तान के आतंकी कैम्प पर हमला, अब जमकर मौज ले रहे लोग!

सोशल मीडिया पर जमकर लोग पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं. (फोटो: Twitter/@DeepakBadhgujj2)

भारत ने पाकिस्तान को एक रात में बता दिया कि बाप, बाप होता है और बेटा, बेटा. भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 आतंकी कैंपों को उताड़ दिया. इस मौके पर सोशल मीडिया पर भी एक जंग छिड़ी है जिसमें भारतीय ही जीतते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय जमकर पाकिस्तानियों को, पाकिस्तानी आर्मी को ट्रोल कर दे रहे हैं. एक इंडियन यूजर ने तो लिखा- “घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है, भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है!”

Related Content

Shelling by Pakistani troops in J&K’s Kupwara

Tomb excavation led to mysterious pink wall experts says its door of hell – 4400 साल पुरानी कब्र की हो रही थी खुदाई, अंदर मिली गुलाबी दीवार, एक्स्पर्ट बोले- नर्क का है दरवाज़ा!

Kashmir calm, but fear is palpable among the locals

Leave a Comment