Tomb excavation led to mysterious pink wall experts says its door of hell – 4400 साल पुरानी कब्र की हो रही थी खुदाई, अंदर मिली गुलाबी दीवार, एक्स्पर्ट बोले- नर्क का है दरवाज़ा!

Last Updated:

मिस्र के काहिरा में पुरातत्व विशेषज्ञों ने 15 फुट लंबी और 4 फुट चौड़ी गुलाबी दीवार मिली है. उन्हें यह दीवार शहज़ादे उसेरेफ्रे की कब्र कब्र की खुदाई के दौरान मिली है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह एक नर्क का दरवाज…और पढ़ें

कब्र की हो रही थी खुदाई, मिली गुलाबी दीवार, एक्स्पर्ट बोले- नर्क का दरवाज़ा!

यह पहली बार है जब मिस्र में इस तरह का गुलाबी ‘दरवाजा’ देखने को मिला है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • मिस्र में 4400 साल पुरानी कब्र की खुदाई में गुलाबी दीवार मिली
  • दीवार को नर्क का दरवाजा माना जा रहा है
  • कब्र शहज़ादे उसेरेफ्रे की बताई जाती है

मिस्र के पिरामिड ही अकेले रहस्यमयी नहीं हैं, बल्कि वहां पिरामिडों के दौर की हर चीज़ नायाब और उतनी ही रहस्यमयी मानी जाती है. जो लोग इस देश के बारे में जानते हैं , उन्हें पता है कि  मिस्र में पिरामिडों से कहीं ज्यादा देखने को मिलता है.  यहां खुदाई में आज भी कई कब्रें मिल चुकी हैं और कई पिरामिड और कब्रें की खुदाई चल रही है जिससे उनके सारे रहस्य उजागर हो सकें. ऐसी एक कब्र की खुदाई में एक रहस्यमयी गुलाबी दीवार दिखाई दी है. यह किसी दूसरी दुनिया या नर्क का दरवाज़ा माना जा रहा है. लेकिन यह खोज इतनी आसान नहीं है. और एक्स्पर्ट्स के पास भी ऐसा मानने की वजह है.

कहां मिला है यह रहस्यमयी दरवाज़ा?
यह सनसनीखेज खोज मिस्र के पुरातत्व विशेषज्ञों की टीम ने मिस्र के काहिरा शहर के सक्कारा नेक्रोपिलिस में की गई है, जो पिरामिड और कब्रों से भरा कब्रिस्तान है. कब्र के अंदर साफ साफ दिखने वाला यह दरवाज़ा 15 फुट लंबहा और 4 फुट चौड़ा है.

दरवाज़ा है या दीवार?
असल में यह कोई आम दरवाज़ा नहीं है, बल्कि  यह एक ऐसी दीवार है जिसे इस तरह की नक्काशी से सजाया गया है कि कि यह एक दरवाज़ा लगता है. फिर भी एक्सपर्ट्स के पास इसे दरवाजा मानने की खासी वजह है. उनका मानना है कि पुरातन मिस्रवासी मानते थे कि कब्र में इस तरह के दीवार मरने वाली की आत्माएं आजादी से अंदर आ जा सकती हैं. यह दीवार भी वैसे ही दरवाज़े को दर्शाती हैं.

Gate of hell, Egyptian pyramids, मिस्र के पिरामिड, ancient Egypt, archaeological discoveries, Egyptian tombs, Saqqara necropolis, mysterious pink wall,

इस कब्र में मिस्र के पुराने राजाओं की मूर्तियां मिली हैं. (तस्वीर: Egyptian Ministry of Tourism and Antiquities)

खास तरह के नक्काशी
इस नक्काशी में इस कब्र के मरे हुए मालिक की नाम और ओहदे लिखे हुए हैं और मिस्र के उस दौर के 26वें वंश के थे.  इसके नाम में शहज़ादा नेखबेत और बूटो का गवर्नर, मंत्री, जज, और मंत्र जपते पुजारी की तस्वीरें हैं.

शहज़ादे की कब्र
यह कब्र शहज़ादे उसेरेफ्रे की बताई जाती है जो मिस्र के फाराओ उसेरकाफ का बेटा था जिसने मिस्र के पांचवे  वंश का शासन संभाला था. अभी तक शहज़ादे की ममी या शव तो नहीं मिला है, लेकिन इस जगह पर खुदाई जारी है जहां उसके मिलने की उम्मीद है.  यह खोज इसलिए खास है क्योंकि उसेरकाफ ने ही मिस्र में पांचवें वंश की नींव रखी थी.

यह भी पढ़ें: दरवाजे पर लग रही थी बारात, दुल्हे ने दुल्हन को लगाया फोन, दोनों ने बताई एक दूसरे को मजेदार फरमाइश!

कब्र पर लिखावट से पता चलता है कि कि शहज़ादे को दफनाने के बाद इस कब्र का कई बार इस्तेमाल हुआ था.  लेकिन यह भी पहली बार है कि किसी कब्र में गुलाबी रंग के ग्रेनाइट का दरवाज़ा देखने को मिला है. यह खोज मिस्र में तूतनखामेन की कब्र के खोज के 100 साल बाद खोजी गई पहली शाही कब्र के बाद हुई है.

homeajab-gajab

कब्र की हो रही थी खुदाई, मिली गुलाबी दीवार, एक्स्पर्ट बोले- नर्क का दरवाज़ा!

Related Content

Caste enumeration in census exercise: No need to tweak law, say officials

Dead man gives message in court via AI : मृत व्यक्ति ने AI के जरिए कोर्ट में दी गवाही, जज हुए हैरान.

Congress demands all-party meeting chaired by PM to discuss Indo-Pak situation

Leave a Comment