woman fell in love with sons best friend 18 years younger gets married after divorce with husband bizarre news – पति से हुआ तलाक, बेटों के दोस्त पर आ गया महिला का दिल, 19 साल के लड़के से रचा ली शादी!

Last Updated:

44 साल की तान्या और 26 साल जोसू पति-पत्नी हैं. दोनों की उम्र में 18 साल का फासला है. जब जोसू सिर्फ 19 साल का था, तब तान्या से उसकी मुलाकात हुई थी. ये मुलाकात कब प्यार में बदली और फिर शादी में, उन्हें भी नहीं एह…और पढ़ें

पति से हुआ तलाक, बेटों के दोस्त पर आ गया महिला का दिल!

महिला को अपने बेटों के दोस्त से प्यार हो गया. (फोटो: Instagram/josueandtanya)

आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी, उम्र सिर्फ एक संख्या है. वैसे कहावत तो एक और है, प्यार अंधा होता है. अब दोनों कहावतों को मिला दिया जाए, तो आपको समझ आ जाएगा कि प्यार में उम्र नहीं देखी जाती. ऐसा ही एक महिला ने भी किया. इस महिला को अपने बेटों के एक दोस्त से प्यार हो गया. उसका तलाक हो चुका था, इस वजह से उसने रिश्ते को आगे बढ़ाया और उस 19 साल के लड़के से इश्क फरमाने लगी. दोनों अब शादीशुदा कपल बन चुके हैं और अपना परिवार बढ़ाने की प्लानिंग में लगे हैं.

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 44 साल की तान्या और 26 साल जोसू पति-पत्नी हैं. दोनों की उम्र में 18 साल का फासला है. जब जोसू सिर्फ 19 साल का था, तब तान्या से उसकी मुलाकात हुई थी. ये मुलाकात कब प्यार में बदली और फिर शादी में, उन्हें भी नहीं एहसास होता. असल में जोसू, तान्या के दो बेटों का दोस्त है. वो शुरू से उसके घर आता-जाता रहता था. जब वो तान्या को देखता, तो अक्सर हैरान हो जाता, क्योंकि तान्या कहीं से भी उसके दोस्तों की मम्मी नहीं लगती थी.

woman fell in love with sons best friend

दोनों अब शादी कर चुके हैं और अपना परिवार बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हाल ही में दोनों एक यूट्यूब के शो पर शामिल हुए. (फोटो: Youtube/Love Don’t Judge)

पति-पत्नी में 18 साल का फासला
तान्या 4 बच्चों की मां हैं, और पति से उनका तलाक हो चुका था. जोसू का भी अपने पार्टनर से ब्रेकअप हो गया था. दोनों ही सिंगल थे और इस वजह से उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी. शुरू-शुरू में जोसू, तान्या को पसंद नहीं आया क्योंकि वो काफी लाउड था और उसके अंदर बचपना भी था. कई बार वो टॉक्सिक हो जाता, और तान्या का फोन भी चेक करने लगता. मगर फिर दोनों ही एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए. जब जोसू 21 साल का था और तान्या 38 की, तब दोनों बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बन चुके थे. फिर बाद में दोनों ने शादी कर ली. अब जोसू अपना भी परिवार चाहते हैं और जल्द ही पिता बनने की हसरत पाले हैं.

बेटे को दोस्त से की शादी
तान्या को सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. लोग इस रिश्ते को खराब और आपत्तिजनक बताते हैं. तान्या को अपने ही बेटों के दोस्त से शादी करने पर भी बुरा-भला कहा जाता है. हालांकि, उनका जवाब स्पष्ट है कि जब वो और जोसू रिश्ते में आए, उस वक्त लड़का 21 साल का था, यानी बालिग हो चुका था. उस वक्त वो शराब पी सकता था, जुआ खेल सकता था और रिलेशिनशिप में भी रह सकता था, इस वजह से इसमें कुछ भी बुरा नहीं है. जोसू से रिश्ते के बाद भी दोनों का संबंध, तान्या के बेटों से बदला नहीं है. वो साथ में उसी प्रकार मस्ती करते हैं. हाल ही में दोनों यूट्यूब चैनल लव डोंट जज पर आए और अपनी कहानी सुनाई.

homeajab-gajab

पति से हुआ तलाक, बेटों के दोस्त पर आ गया महिला का दिल!

Related Content

GST fraud: ED raids in Jharkhand, West Bengal

man win lottery worth 1400 crore rupees from 170 rupees ticket got arrested 4 days later usa bizarre news – 170 रुपये का खरीदा लॉटरी टिकट, चमक गई शख्स की किस्मत, जीते 1400 करोड़ रुपये, 4 दिन बाद पहुंचा जेल!

More than a ride: Book captures the soul of Bengaluru’s bus commutes

Leave a Comment